NEW DELHI. रायपुर में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोक दिया है। पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट से कांग्रेस अधिवेशन के लिए रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस द्वारा उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है। मीडिया रिपोर्टस की मानें, तो पुलिस उन्हें हिरासत में लेने की भी कोशिश की है। वहीं, इस दौरान पवन खेड़ा के समर्थक एयरपोर्ट पर भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोके जाने से कांग्रेस पार्टी का कहना है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें बताया गया है कि उनके पास कोई रिटर्न आर्डर नहीं है, ऊपर से आदेश है।
जानिए क्या कहा पवन खेड़ा ने!
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने फ्लाइट से उतारने के बाद बताएं हैं कि “मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।”पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का सवाल- देश में कानून का राज है या नहीं
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं। बताया जाता है कि यह घटना इंडिगो की विमान संख्या 6 ई 204 में हुई और विरोध में कांग्रेस के कई नेता विमान से नीचे उतर गए तथा विमान अभी खड़ा है। दिल्ली पुलिस की तरफ से भी इस मामले में बयान जारी किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान में सवार होने से रोक दिया गया क्योंकि असम पुलिस ने उन्हें रोकने का अनुरोध किया था।
रिमांड पर लेने के लिए असम पुलिस दिल्ली के लिए रवाना
असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रशांत कुमार भुइयां, असम पुलिस के आईजीपी एलएंडओ और स्पॉक्स ने कहा कि मामले के सिलसिले में पवन खेड़ा की रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो चुकी है।
पीएम मोदी के पिता को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पुलिस ने पकड़ा। रायपुर में पार्टी के अधिवेशन में जा रहे थे।@INCIndia @BJP4CGState pic.twitter.com/ImZSWdpbkh
— Tirandaj (@Tirandajnews) February 23, 2023
बता दें कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा हाल ही में पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पवन खेड़ा अडानी के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यदि अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं, तो नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या दिक्कत है? लेकिन इस पर उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा था कि क्या उन्होंने पीएम मोदी का मीडिल नेम सही लिया है। इतना ही नहीं, इसको लेकर बाद में उन्होंने एक ट्वीट के जरिए स्पष्ट किया था कि वास्तव में वे प्रधानमंत्री के नाम को लेकर भ्रमित थे।