RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। इसकी तैयारी भी रायपुर में तेजी से चल रही है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल और तारिक अनवर आज रायपुर पहुंचे। दरअसल, राष्ट्रीय महाधिवेशन के अंतिम दिन होने वाली बड़ी जनसभा अब कृषि महाविद्यालय के सामने स्थित जोरा के खाली मैदान में होगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, तारिक अनवर, प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को नया मैदान देखकर इसको फाइनल किया है।
राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा के दौरान पवन बंसल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण अधिवेशन नहीं हो रहा है। कांग्रेस का यह 85 वां अधिवेशन है। यह कोई पहला अधिवेशन नहीं हो रहा है। हालांकि लोकसभा चुनाव की तैयारियां लगातार चल रही है. 25 तारीख को इसकी चर्चा होगी, जब सभी शामिल होंगे। कांग्रेस अधिवेशन में बैठक के बाद रेगुलेशन तय किया जाएगा।
अधिवेशन में देशभर से 12 हजार नेता होंगे शामिल
अधिवेशन की तैयारियों को लेकर पवन बंसल ने कहा कि एक बार पहले भी हम आए थे, और आज फिर आए हैं। पार्टी की छत्तीसगढ़ इंचार्ज यहां पहले ही आई हुई हैं। इस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत देशभर के 12 से 14 हजार से कांग्रेसी शामिल होने वाले हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी और ऑल इंडिया प्रदेश कमेटी के नेता भी यहां पहुचेंगे। कुछ मेहमान भी होंगे। रायपुर कांग्रेस अधिवेशन तीन दिन यानी 24, 25, 26 फरवरी को होगा।
आज शैलजा लेंगी बैठक
कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में चलेगा। कार्यक्रमों की तैयारी का जायजा लेने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का लगातार रायपुर आना हो रहा है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहले ही रायपुर पहुंच गई थी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया। आज भी इस राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी को लेकर कुमारी शैलजा बैठक लेंगी।