RAIPUR. आज के समय में सारे काम ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा रहा है। वहीं इस साल भारत सरकार ने भी हज पर जाना आसान बना दिया है। आपको बता दें कि इस वर्ष होने वाले हज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। प्रदेश के हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा हज 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी गई है।
प्रदेश के हज यात्रियों को निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में 44 चॉइस सेंटर राज्य हज कमेटी द्वारा निर्धारित किये गए है। यह प्रक्रिया आज से 10 मार्च तक चलेगी। इससे जुडी सभी जानकारी एवं गाइडलाइंस हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की वेब साइट पर उपलब्ध है।
वहीं हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम ने कहा कि आज़मीने हज ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। वहीं प्रदेश के हज यात्रियों को निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा भी दी गई है। इसके लिए पूरे प्रदेश भर में राज्य हज कमेटी द्वारा 44 चॉइस सेंटर निर्धारित किये गए हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।
साथ ही सभी आवेदकों से अपील किया गया है कि वे आवदेन करने के पूर्व हज गाइडलाइन को पढ़कर समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करें। इससे संबंधित जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क कर सकते हैं। इस यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं और हज यात्रियों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।
ये दस्तावेज है जरूरी
हज यात्रा के दौरान आवेदकों को आवेदन करने से पहले आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने होंगे। इनमें बैंक खाते के पासबुक की फोटो कॉपी, अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटो कॉपी, साथ ही ईमेल आईडी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी 75 फीसदी चेहरे वाली रंगीन फोटो जो सफेद बैकग्राउंड के साथ होना जरुरी है। वहीं आवेदन करने के लिए 300 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आपको हज यात्रा की ऑफिशियल वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद Online Application पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने एक नई विंडों ओपन होगी। यहां पर आपको अपने आप को रजिस्टर्ड करना होगा। अगर आपका पहले से अकाउंट है, तो आप लॉग इन भी कर सकते हैं। इसके बाद स्वयं को रजिस्टर करें। ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरे, साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर फॉर्म को सब्मिट करें। इसके बाद प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लें।