BHILAI. सेक्सोटॉर्सन के मामले में बुजुर्ग को शातिरों ने झांसे में ले लिया। दुर्ग के पद्मनाभपुर निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग विपिन कुमार भेलवा पिता स्व.एस भेलवा सेक्सोटॉर्सन का शिकार हो गया। बुजुर्ग से शातिरों ने करीब आठ लाख 88 हजार रुपए ऐंठ लिए है।
पीडित द्वारा शिकायत में बताया गया है कि वाट्सएप पर वीडियो कॉल कर महिला द्वारा अश्लील वीडियो बना लिया गया, जिसके बाद पीडित विपिन कुमार भेलवा को ब्लैकमेल किया गया। पीडित से लगातार कई किश्तों में लाखों रुपए ठग लिए गए।
उनसे पहले पुलिस अधिकारी बनकर तो क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर उसके खिलाफ दर्ज मामले को रफा-दफा करने का हवाला देते हुए ठग लिए गए। साथ ही यूट्यूब के ऑफिशियल्य बनकर भी वीडियो अपलोड नहीं करने के एवज के नाम पर भी लाखों रुपए ठग लिए गए है। पीडित विपिन कुमार भेलवा को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत की। वहीं पुलिस अब मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजीव तिवारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुख्ता विवेचना के लिए साइबर सेल को भेज दिया गया है। वहां से जैसा अपडेट आएगा उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।