BALRAMPUR. बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मदनेश्वरपुर के तालाब में दुधमुंहे बच्चे और उसकी मां की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है और उसे पीएम रिपोर्ट का इंतजार है कि महिला में आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है।
मृतम महिला का नाम सविता कोरवा है और उसकी उम्र 40 साल थी। गुरुवार को साप्ताहिक बाजार से सामान नहीं लाने की बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था और उसी विवाद के बाद महिला अपने दुधमुंही बच्ची को लेकर घर से निकल गई थी। उसके बाद से घर नहीं लौटी और अब उसकी लाश तालाब में मिली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया और उसे पीएम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और डेडबॉडी के पीएम का इंतजार है। पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर विवेचना कर रही है और आसपास के लोगों के साथ ही मृतक महिला के पति का बयान लेने में जुट गई है।
सवाल यह उठ रहा है कि पति और पत्नी के मामूली विवाद में उस एक साल के मासूम दुधमुंही बच्ची का क्या कसूर था और ऐसी क्या बात हो गई थी एक माँ ने अपनी बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। यह तो पुलिस की विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। बरियों चौकी प्रभारी अमित सिंह बघेल के ने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।