SAKTI.छत्तीसगढ़ के सक्ती में के शासकीय हाई स्कूल पोरथा में प्रत्येक रविवार की तरह नवोदय परीक्षा का आयोजन संस्था के प्राचार्य मनीष आदित्य के संरक्षण में किया गया। बीते रविवार को पहले पायदान पर आए छात्र कृतिक कुमार कर्ष और छात्रा कुमारी शाम्भवी राठौर को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में आदि शक्ति मां सारंगढ़हीन देवी सिद्ध शक्ति पीठ सेवा संस्था नन्दौरकलां तथा ग्रामीण युवा संस्था केंद्र भुरसीडीह द्वारा पुरस्कृत किया गया। होनहार विद्यार्थियों को उपहार में पुस्तक भेंट किया गया। वहीं विजेता छात्रा कुमारी शाम्भवी राठौर ने खुद के पास पुस्तक उपलब्ध होने के कारण उसे प्रतिभाशाली छात्रा को भेंट कर दिया। साथ ही शीर्ष दस पायदान पर रहने वाले परीक्षार्थियों को पैन-कॉपी भेट किया गया।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश 2023 के लिए प्रथम जांच परीक्षा का पोरथा के शासकीय हाईस्कूल में बीते पांच फरवरी रविवार को हुआ और तभी से हरेक रविवार को आयोजित की जा रही है और जवाहर नवोदय के मुख्य परीक्षा के होने तक परीक्षा होगी। विद्यालय के शिक्षक छवि राठौर का योगदान सराहनीय है उन्हीं के सकारात्मक प्रयासों से यह आयोजन संभव हो सका है। छवि राठौर के द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी देने वैज्ञानिक दृष्टिकोण डेवलप करने कॅरियर मार्गदर्शन कैंप, पेटिंग, निबंध लेखन जैसी स्पर्धाएं हो रही है।
इस परीक्षा में 84 बच्चों ने पंजीयन कराया। इस दौरान शिक्षक रामदयाल, रामेश्वर राठौर, कृतिक, अथर्व राठौर, मिस्ठि राठौर, कशिश चंद्रा, स्तुति, भूमिका साहू, मानसी जायसवाल, नैना चौहान, भास्कर, कुनाल, मनीष, धानी सिदार, छाया राठौर, प्राची साहू, रमा, काहिल साहू, शुभम कंवर, प्रांशु साहू, दीपेश, कुमुद देवांगन, नेहा, आयुष, सोनल मानिकपुरी, कृष्णा बंजारे, अंश रात्रे, विकास यादव, भूपेंद्र बरेठ, ट्विंकल सिदार, शाम्भवी राठौर, साहिल सिदार, रूद्र साहू, शिवम, नोयक देवांगन, प्रांशु साहू, योगेश पटेल, दिव्यांश कुजूर, लक्की साहू, प्रवीण साहू, मयंक जायसवाल, सिद्धेश सिदार, दीपांश राठौर, भूमि सिंह आदि ने विद्यार्थियों ने परीक्षार्थियों ने सम्मिलित होकर अपनी क्षमता का आकलन किया। राठौर समाज विकास फाउंडेशन के सदस्य और ग्रामीण सेवा संस्था केंद्र जेठा के संरक्षक डॉ.राकेश राठौर ने कि बच्चों को परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में जानकारी दी। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों को पठन संबंधी मदद करने आह्वान किया।