BHILAI. मोशन कोचिंग इंस्टिट्यूट जेईई, नीट और ओलंपियाड की तैयारी के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाला सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान है। अब मोशन इंस्टिट्यूट भिलाई में भी आ गया है। मोशन भिलाई के डायरेक्टर नितिन पंड्या कहते हैं कि ये इंस्टिट्यूट भावी पीढ़ी के सपनो को साकार करने का मिशन है। हम चाहते हैं कि प्रत्येक विद्यार्थी को अच्छा माहौल मिले और वह अपने मकसद में कामयाब हो। उनकी हर समस्या हमारी समस्या होती है और हम उनके समाधान के लिए हर समय तैयार रहते हैl
विश्वास ही हमारी पूंजी है
डायरेक्टर पंड्या ने आगे कहा कि विद्यार्थियों और अभिभावकों का विश्वास ही हमारी पूंजी हैl हम डॉक्टर, इंजिनियर ही नहीं, देश के कर्णधार तैयार करते है, जो देश को ऊंचाइयों पर ले जायेंगे l विद्यार्थियों की कामयाबी में उनकी मेहनत और लगन के अलावा शिक्षकों का साथ, माता पिता और पुरे परिवार का समर्पण, शहर का सहयोग शामिल होता है।
चल रहा एडमिशन का सिलसिला
इन दिनों मोशन भिलाई इंस्टिट्यूट में एडमिशन का सिलसिला चल रहा है l यह नयी शुरुआत का समय है और नया सत्र, नए संकल्प, लक्ष्य और नई उम्मीद लेकर आया है l डायरेक्टर नितिन पंड्या ने कहा कि मोशन भिलाई में आने वाले बच्चों से मैं कहना चाहूँगा कि पढ़ाई करना आपका धर्म है मोशन भिलाई में आप जिस लक्ष्य के साथ आये हैं उसे हमेशा याद रखें l इससे आपको अपने संकल्प को पूरा करने की उर्जा मिलेगी l आपकी उपलब्धियों मे ही हमारी सफलता हैl
मोशन को ही इसलिए चुने
01) मोशन कोटा की फ़ैकल्टी द्वारा ही पढ़ाई…
02) उच्चतम सेलेक्शनअनुपात और छोटा बैच साइज़
03) मोशन कोटा का ही स्टडी मटेरियल एवं लगातार बेहतर परिणाम
04) मोशन कोटा का ही मोशन लर्निंग ऐप, व वीडियो लेक्चर की सुविधा
05) टेस्ट सिरीज़ व मार्क्स analytics की रिपोर्ट
06) रेगुलर पैरेंट्स टीचर मीटिंग
मोशन भिलाई के डायरेक्टर नितिन पंड्या ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपकी राह में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए हम तैयार हैं, और लर्निंग के मामले में मोशन भिलाई में आपका समय अब तक का सबसे सुखद अनुभव होने वाला है l