BHILAI . भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव गुरुवार को वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर पहुंचे। वहां उन्होंने ज़मीन पर बैठ वार्डवासियों की परिशानियों को सुना और उनका समाधान किया। वहीं वार्डवासियों को मनोकामना ज्योति कलश भवन और सार्वजनिक शौचालय की सौगात भी दी। साथ ही इस अवसर पर ज्योति कलश भवन और शौचालय का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। जहां विधायक यादव ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर लोकार्पण किया।
विधायक यादव ने कही यह बात
इन सब के अलावा विधायक यादव ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि काफी दिनों से आप सब की मांग थी कि मंदिर परिसर में एक ज्योति कलश भवन बनाया जाए, जो आज पूरा हो गया। मंदिर में हर नवरात्र पर्व पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु ज्योति कलश जलवाते हैं, श्रद्धालु की संख्या बढ़ने से यहाँ ज्योति कलश रखने की जगह नहीं थी पर अब इस नवरात्र पर्व में सैकड़ों भक्त अपना ज्योति कलश जला सकेंगे।
इसके साथ ही विधायक देवेंद्र यादव ने वार्डवासियों की एक और जरुरत सार्वजनिक शौचालय को पूरा करते हुए कहा कि लोगों को बड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है। साथ ही कहा कि हम इसी तरह भिलाई नगर के प्रत्येक वार्ड की मुलभूत सुविधाओं को डेवलप करा रहे हैं।
जमीन पर बैठकर की चर्चा
इस दौरान विधायक यादव ने भेंट मुलाकात किया और बारी-बारी से लोगों की समस्याओं को सुनते हुए जमीन में बिछी चटाई में बैठ कर लोगो से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने वार्ड का भ्रमण भी किया। साथ ही सभी समस्याओं को देखते हुए समाधान का रास्ता निकाला।