BHILAI. मिराज सिनेमा भिलाई और लाइफ फिटनेस जिम के खुलने की उम्मीद में बैठे लोगों के लिए बुरी खबर है। सिनेमा हॉल संचालन दोबारा शुरू होने में लंबा समय लग सकता है। संपदा न्यायलय के आदेशानुसार बीएसपी ने राजस्व बकाया होने की वजह से मिराज सिनेमा के साथ बगल में लगे लाइफ फिटनेस जिम को सील कर दिया था। जिसके बाद मिराज गीत सिनेमा के प्रबंधन द्वारा हाईकोर्ट में मिराज सिनेमा दुबारा खुलवाने के लिए पेटिशन दायर किया गया था, जिसे बिलासपुर हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।
बता दें कि मिराज सिनेमा का लगभग 6 करोड़ 92 लाख रूपए राजस्व बकाया था। जिसे उस जगह के मालिकों द्वारा नहीं चुकाया जा रहा था। लंबे समय तक कोर्ट में मामला चलने के बाद संपदा न्यायलय ने मिराज सिनेमा और लाइफ फिटनेस जिम को सील करने के आदेश दे दिए थे।
इसी आदेश के बाद बीएसपी के इंफोर्स्मेंट डिपार्टमेंट के द्वारा शनिवार को मिराज सिनेमा और लाइफ फिटनेस जिम को सील कर दिया गया था। हालांकि इसमें किसी भी प्रकार के सामान की जब्ती नही की गई थी, केवल व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाया गया था।
मिराज सिनेमा के सील होने के बाद मिराज गीत सिनेमा के सुरेश कोठारी और एन्जॉय सुराणा द्वारा बिलासपुर हाईकोर्ट में सिनेमा हॉल के संचालन को पुनः शुरू करने के लिए अंतरिम रिलीफ हेतु पेटिशन दायर किया गया था। जिसे उच्च न्यायलय द्वारा ख़ारिज कर दिया गया है। इसका मतलब है कि मिराज सिनेमा हॉल के खुलने की उम्मीद में बैठे लोगों का इंतजार अभी और बढ़ने वाला है।