RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से लगातार अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं। इस बीच, राज्य सरकार ने आज भारतीय पुलिस सेवा के चार अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें IPS पारुल माथुर भी शामिल हैं। उन्हें 15 दिन पहले ही एसीबी में डीआईजी की कमान सौंपी गई थी। इससे पहले पारुल माथुर बिलासपुर की एसपी थीं। उनकी जगह पर प्रखर पांडेय को एसीबी का डीआईजी बनाया गया है। वहीं पारुल माथुर को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, सरगुजा में डीआईजी की जिम्मेदारी मिली है।
गृह विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह ने अफसरों की नई पदस्थापना को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। साल 2009 बैच के अफसर प्रखर पांडेय इससे पहले मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एसपी थे। इनके अलावा राजेश कुकरेजा को भिलाई में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पहली बटालियन का सेनानी बनाया गया है। इससे पहले वह सारंगढ-बिलाईगढ़ के एसपी थे। उनकी जगह आशुतोष सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।
देखिए पूरी लिस्ट…