BHILAI. छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगने का नाम ही नही ले रही है। ताजा मामला दुर्ग जिले के भिलाई शहर का है, यहां दिन दहाड़े सड़क पर साइकिल से जा रही युवती को एक युवक ने जैक और रॉड से सर पर मार कर घायल कर दिया। हमले के बाद युवक फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, तो वहीं अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत मे ले लिया है।
मामला दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अकलोरडीह – शिवपुरी मार्ग की है। यहां बीती शाम करीब 04:00 बजे डॉ. खूबचंद बघेल महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा साइकिल से अपने घर जा रही थी। तभी उसे कार में आकर आरोपी करण देवांगन ने रूकवाया और रिश्ता रखने का दबाव बनाने लगा, युवती के मना करने के बाद लोहे के जैक और रॉड से युवती के सिर पर हमला कर दिया। जिससे युवती बुरी तरह से घायल हो गई, ये देखकर आरोपी करण देवांगन कार में बैठे अपने मित्र राहुल सिंह के साथ मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार घायल छात्रा ग्राम शिवपुरी जामुल निवासी है, कॉलेज से वह साइकिल से घर ही जा रही थी। आरोपी करण देवांगन भी उसी गांव का रहने वाला है। पीड़ित युवती और आरोपी के बीच दोस्ताना संबंध थे, लेकिन किसी कारणवश युवती ने आरोपी से रिश्ता ख़त्म कर लिया। जिससे नाराज होकर युवक ने दिन दहाड़े युवती पर हमला कर दिया। इस दौरान कॉलेज की अन्य छात्रा भी अपने घर जा रही थी जिन सभी के सामने एक आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया, और वहां से फरार हो गया।
घटना के बाद आस-पास के लोगों द्वारा युवती को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया गया है। यहां युवती का उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी करण देवांगन को देर रात गिरफ्तार कर लिया। तो वहीं आरोपी का सहयोगी राहुल सिंह अब भी फरार है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। आरोपी गांव में एक मोबाइल का दूकान चलाता है। युवती साहू समाज से आती है , जबकि आरोपी देवांगन है। दोनों के बीच दोस्ती के संबंध थे, लड़की ने किसी कारणवश रिश्ता युवक से ख़त्म कर दिया। इससे नाराज होकर उसने युवती के ऊपर जानलेवा हमला किया है। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके दोस्त राहुल सिंह की तलाश जारी है।