RAIPUR. छत्तीसगढ़ का मीडिया गुरुकुल कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विद्यालय के शोधार्थी चंद्रेश चौधरी और विनोद सांवत ने अपनी कार्यकुशलता का जौहर दिखाते हुए मैट्स यूनिवर्सिटी में उत्कृष्ट शोध पत्र वाचन के लिए पुरष्कृत किए गए हैं। इन दोनो ने ही प्रिंट मीडिया में थर्ड जेंडर समाज से संबंधित खबरों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।
आपको बता दें कि मैट्स यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग द्वारा तृतीय लिंग विमर्शः कल, आज और कल विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया था। उन्होंने इसी अंतरराष्ट्रीय सेमीनार में प्रिंट मीडिया में थर्ड जेंडर समाज से संबंधित खबरों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।
कार्यक्रम में शोध पत्र प्रस्तुति के लिए चार सत्रों का आयोजन किया गया था। उत्कृष्ट शोध पत्रों के सिलसिले में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेंद्र मोहंती ने चंद्रेश चौधरी और विनोद सावंत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कहा कि भविष्य में भी इसी तरह से हमारे शोधार्थी समाज के उपयोगी विषयों पर शोध कार्य करते रहें। इसके अलावा मैट्स विश्वविद्यालय के हिंदी विभागध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने भी इस उपलब्धि के लिए शोधार्थियों को शुभकामनाएं दी है।