BILASPUR. बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंद कैदी के संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। तीन दिन पहले पुलिस ने आबकारी एक्ट के मामले में युवक को गिरफ्तार किया था। परिजन युवक की मौत को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस पर मारपीट और पैसे मांगने का आरोप है। इधर कैदी के मौत के बाद अब जांच की बात कही जा रही है।
दरअसल, बीते शुक्रवार को कोटा पुलिस ने अवैध शराब रखने और बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए अलग – अलग प्रकरण दर्ज किए थे। इसमें गनियारी निवासी युवक उमेंद वर्मा को भी पुलिस ने 13 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था। आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को न्यायालय से केंद्रीय जेल दाखिल किया गया था।
इसी बीच बीती रात परिजनों को सूचना मिली कि कैदी उमेंद की तबीयत खराब थी, उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने उमेद की मौत को लेकर सवाल खड़ा किया है। परिजनों का कहना है कि 3 दिन पहले जब उमेंद को गिरफ्तार किया गया था,तब वह बिल्कुल स्वस्थ्य था।
मृतक के पिता रामलाल वर्मा व परिजनों का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई, पुलिस इससे पैसे की भी मांग कर रही थी। इधर कैदी के संदिग्ध मौत के बाद अब जांच की बात कही जा रही है। परिजनों ने एसपी को शिकायत सौंप कर जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।