WASHINGTON. हार्ले-डेविडसन की बाइक के दीवाने पूरी दुनिया में मिल जाएंगे। शानदार डिजाइन और बेहतरीन पावर वाली इन बाइक्स ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। मगर, शुरूआत के सफर में कंपनी की बाइक्स इतनी शानदार भले ही नहीं दिखती थीं, लेकिन फिर भी वे अपने आप में पूरा इतिहास समेटे हुए हैं।
1908 में बनी थी यह बाइक
यही वजह है कि करीब 115 साल पुरानी साइकिल जैसी दिखने वाली बाइक की हाल ही में नीलामी हुई है। मगर, इसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। 1900 के दशक में ब्रांड ने की इस बाइक की हाल ही में नीलामी की गई थी। साल 1908 की शार्प टैंक हार्ले-डेविडसन की कीमत आज मिलने वाली पावरफुल बाइक्स की तुलना में कई गुना ज्यादा है।
8 करोड़ रुपए में लगी आखिरी बोली
इसकी अंतिम बोली 9.35 लाख लगाई गई। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 8 करोड़ रुपए बैठती है। इसके साथ ही यह कंपनी द्वारा बेची गई अब तक की सबसे महंगी मोटरसाइकिल बन गई। दरअसल, 1908 के शार्प टैंक हार्ले-डेविडसन के दुनिया में केवल 12 मॉडल ही बचे हैं। कंपनी ने इस मॉडल की सिर्फ 450 यूनिट ही बनाई थीं।
बेहतरीन कंडीशन में थी यह बाइक
इसकी वजह यह है कि यह बाइक हर्ले ब्रांड की है और बहुत अच्छी कंडीशन में है। कथित तौर पर पहली बार 1941 में इसे विस्कॉन्सिन में खोजा गया था। इसके मालिक ने इसे 66 साल तक अपने पास बेहतरीन कंडीशन में रखा।
यह न केवल कंपनी के इतिहास की सबसे पुरानी मोटरसाइकिलों में से एक है, बल्कि यह खरीद के लिए उपलब्ध सबसे पुरानी हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल भी है। यही कारण है कि इस खूबसूरत हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल को इतनी बड़ी बोली के लिए नीलाम किया गया।