BALOD. जिले में मिठाई खाने से एक ही परिवार के 5 लोगो की तबीयत बिगड़ गई। सभी सभी लोगों को अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी मिलावटी मिठाई खाने से बीमार हुए हैं। वहीं सूचना के बाद अब जिला खाद्य औषधि प्रसाधन विभाग मामले में जांच कर कार्रवाई करेगी।
जानकारी के अनुसार बालोद जिले के ग्राम तरौद निवासी ओमप्रकाश साहू ने 6 फरवरी को नगर कांग्रेस भवन के सामने स्थित दूध सागर से मिठाई लेकर घर गए थे। काजू कतली मांगने पर दुकानदार द्वारा मलाई कतली दिया गया, जिसको ले जाकर घर में परिवार के लोगों ने कुछ मिठाई खाए और बचे हुए मिठाई को फ्रीज में रख दिए। मिठाई खाने के बाद अचानक उनके बच्चे को उल्टी दस्त शुरू हो गया। फिर मिठाई को देखने पर उसमें फफूंद लगा हुआ था। बच्चे के स्वास्थ्य को देखते हुए धमतरी के निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां बच्चे का तत्काल उपचार किया गया।
इस बारे में ओमप्रकाश साहू ने बताया कि बेटे के बाद उनकी पत्नी और उनकी भी तबियत बिगड़ गई। साथ ही घर में आए मेहमान सास और साली की भी तबीयत बिगड़ गई, जिनको गांव में ही इलाज़ करवाया गया। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला खाद्य औषधि प्रसाधन विभाग के अधिकारी भारत भूषण पटेल ने मामले में कार्यवाही करने की बात कही है।
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में भिलाई में संचालित रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज में 60 छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गई थीं। फूड पॉइजनिंग से एक छात्रा की मौत भी हुई थी, जबकि छात्राएं नेहरू नगर के एक निजी अस्पताल में 3 दिनों तक भर्ती रहीं। हालांकि 46 छात्राओं को इलाज के बाद घर भेज दिया गया था। कॉलेज में 300 छात्राएं रहकर एएनएम और नर्सिंग की पढ़ाई करती हैं। भिलाई मेयर नीरज पाल ने दुर्ग कलेक्टर से बात की और मामले की जांच कराने की बात कही थी।