RAIPUR. देशभर से मिलावटखोरी की खबर समय-समय पर सामने आती रहती है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर का है। यहाँ पुलिस ने एक ऐसी फैक्ट्री में रेड मारी है जहां यूरिया मिलाकर नकली डीजल फ्लूड बनाई जा रही थी। फैक्ट्री को संचालित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र का है।
बता दें फोरव्हीलर समेत तमाम अन्य गाड़ियों के इंजन को ठंडा रखने के लिए डीजल फ्लूड का उपयोग किया जाता है। यह एक प्रकार का डिस्टिल वाटर होता है। लेकिन इस अवैध फैक्ट्री में यूरिया और दूसरी रासायनिक चीजों का मिश्रण करके नकली डीजल फ्लूड बनाया जाता था। इस फ्लूड का इस्तेमाल करने से इंजन प्रभावित होता है। इसके अलावा बीएस-4 और बीएस-6 का इंजन खराब भी हो सकता है।
बताया जा रहा है कि एक वाहन मालिक अशरफ अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई थी की उसने अपनी गाडी में डालने एक लिए मनोज मेहता नाम के एक व्यक्ति से 13 लीटर डीजल फ्लूड ख़रीदा था। डीजल फ्लूड को गाडी में डलवाने के कुछ दिन बाद से ही गाड़ी का पिकअप कम होने लगा और इंजन में खराबी आने लगी। जब उसने गाड़ी को मेकैनिक से चेक कराया तो उसे पता चला की उसके गाड़ी में नकली डीजल फ्लूड डला है।
पुलिस को शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई, जाँच में पता चला कि सिलतरा में स्थित फैक्ट्री में नकली डीजल फ्लूड बनाई जा रही है। पुलिस ने उस फैक्ट्री में छापा मारा और डीजल फ्लूड को जब्त कर लिया। साथ ही डीलर गुढ़ियारी निवासी मनोज मेहता को गिरफ्तार भी कर लिया है।
सैंपल भेजे गए लैब
खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाल ने बताया कि फैक्ट्री में छापा मारकर भारी मात्रा में डीजल फ्लूड जब्त किया गया है। आरोपी डीलर से पूछताछ की जा रही है, तो वहीं सैंपल जांच के लिए लैब में भी भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।