DURG. दुर्ग पुलिस ट्रैफिक नियम को लेकर एक्शन मोड में है। कोई भी व्यक्ति यदि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई देता है तो पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हालही में एक युवक स्कूटी को सड़क पर काफी तेज गति से चला रहा था, मानो स्टंट का शौखीन हो। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने दुर्ग पुलिस को भेज दिया।
तेज गति से स्कूटी चलाने वाले लड़के का वीडियो दुर्ग पुलिस के पास पहुंचते ही पुलिस ने उस रोड की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। इसके बाद गाड़ी नंबर के आधार पर युवक तक पहुंच गई और उसे समझाइश देने के साथ ही चालान काट दिया।
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि युवक खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालकर स्कूटी काफी तेज गति से चला रहा है। साथ ही उसने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए हेलमेट भी नही पहना हुआ है। दुर्ग पुलिस ने कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है। सड़क पर स्टंट दिखाने वालो के खिलाफ शख्त एक्शन लिया जाएगा।