RAIPUR. नवा रायपुर में आज से कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन शुरू हो गया है। अधिवेशन स्थल के पास कन्वेंशन हॉल में कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पवन बंसल, मुकुल वासनिक सहित 47 सदस्य शिरकत कर रहे हैं। इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
जानकारी के अनुसार आर्थिक नीति, विदेश नीति, कृषि नीति, हमारी युवाओं के लिए नीति पर स्टीयरिंग कमेटी और सब्जेक्ट कमेटी में विस्तार से चर्चा होगी। बैठक से पहले अधिवेशन स्थल पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत अन्य सदस्यों का राजकीय पटका पहनाकर सम्मान किया। दोपहर 2 बजे तक स्टीयरिंग कमेटी की बैठक चलेगी। इसके बाद महासचिव केसी वेणुगोपाल और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे।
इससे पहले सियासी बयानबाजी भी जारी है। रायपुर में कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जो वर्तमान में देश के हालात है उस पर चर्चा की जाएगी. तानाशाही और हिटलर शाही जो सरकार है उसके बारे में आगे क्या करना है चर्चा की जाएगी। देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदलना है। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस अधिवेशन देश की राजनीति में एक अहम जगह रखता है। यहां जो प्रस्ताव पारित होंगे, जो संदेश जाएगा, उसे कांग्रेस के हर नेता कार्यकर्ता तक पहुंचाने का काम हम करेंगे। 2024 के लिए एनडीए की सरकार का रिवर्स काउंटडाउन यहां से शुरू हो गया है।
पीसीसी चीफ मरकाम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि कांग्रेस को इस अधिवेशन से बहुत फायदा मिलेगा। भविष्य में हम क्या काम करेंगे, आर्थिक नीति, विदेश नीति, कृषि नीति, हमारी युवाओं के लिए नीति पर स्टीयरिंग कमेटी और सब्जेक्ट कमेटी में विस्तार से चर्चा होगी। 25 और 26 फरवरी को देश भर से पहुंच रहे कांग्रेस नेताओं को इसकी जानकारी दी जाएगी। मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। हम भारतीय जनता पार्टी से डरने वाले नहीं हैं। हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो भाजपा नेताओं से क्यों डरेंगे। 2023 के विधानसभा चुनाव में और 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को चुनाव जिताएगी।
पूर्व मंत्री का पलटवार, राजेश मूणत बोले- पिकनिक मनाइये, छत्तीसगढ़ खूबसूरत जगह
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस के अधिवेशन पर सोशल मीडिया पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का महाधिवेशन है! सुनने में आया है कि पहली बैठक में गांधी परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ है! यह बात समझने के लिए काफी है कि कांग्रेस के कर्ताधर्ता पार्टी के भविष्य को लेकर कितने गम्भीर हैं!चलिए बढ़िया है,आदत मुताबिक पिकनिक मनाइये,आनंद लीजिये, छत्तीसगढ़ खूबसूरत जगह है।