
फुल मनोरंजन और मुहब्बत में लबरेज, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म सुन-सुन मया के धुन का धांसू प्रमोशन शुरू हो गया है। तो तैयार हो जाए नेक्स्ट लेबल एंटरटेनमेंट के लिए।
BILASPUR. शाहरूख खान स्टारर फिल्म चक दे इंडिया में हॉकी प्लेयर कोमल चौटाला का दमदार रोल करने वाली उत्तराखंड की एक्ट्रेस चित्राशी रावत छत्तीसगढ़ की बहू बनने जा रही है। जी हां, मुंबई में एक्टिंग व राइटिंग में सक्रिय रायपुर के एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी से सात फेरे लेंगी। ये शादी बिलासपुर के ईस्ट पार्क होटल में चार फरवरी को होने जा रही है।
आपको बता दें कि साल 2005 में आई चक दे इंडिया ही नहीं, चित्राशी ने अपनी दमदार एक्टिंग से लक, ये दूरियां, तेरे नाल लव हो गया के साथ ही ब्लैक होम जैसी फिल्मों में भी छाप छोड़ी है। इसके अलावा वे टीवी सीरियलों में भी शानदार अभिनय करती रही हैं। जहां तक रायपुर के एक्टर ध्रुवादित्य की बात करें तो उन्होंने रेडियो मिर्ची में रेडियो जॉकी के रूप में अपना कॅरियर शुरू किया था। फिर मुंबई में फिल्मों व सीरियलों में भाग्य आजमाने के लिए चले गए। वहां भी उन्हें कामयाबी मिली और फिर वेब सीरीज व फिल्मों के जरिए खुद को स्थापित कर रहे हैं। अभिनय के साथ लेखन में भी वे सक्रिय हैं।
ऐसे मिले और बढ़ी नजदीकियां
शादी के बंधन में बंधने जा रहे इस जोड़े की अलग—अलग पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ तो हमने बता दिया, अब बताते हैं दोनों की पहली मुलाकात और नजदीकियों के बारे में जिसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी का ये बड़ा फैसला लिया। दरअसल, दोनों पहली बार एक—दूसरे से फिल्म प्रेममयी के सेट पर मिले थे। इसमें वे लवर बने थे। इसकी शूटिंग के दौरान ही उनकी दोस्ती हुई और धीरे—धीरे नजदीकियां बढ़ती गईं। बाद में वे एक—दूसरे से प्यार करने लगे और अब वे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
बिलासपुर का लोकेशन दोस्ती की खातिर
आपको बता दें कि बिलासपुर के होटल ईस्ट पार्क के मालिक ऋतुराज वाजपेयी की दोस्ती ध्रुवादित्य के साथ रही है। लिहाजा उन्होंने शादी का डेस्टीनेशन बिलासपुर को ही चुना और इसी होटल में शादी की सभी रस्मों को पूरा करते हुए सात फेरे लेना तय किया। आपको बता दें कि शुक्रवार को ही शाम व रात में हल्दी, मेहंदी जैसे समारोह होंगे, जिसके लिए दोनों ही पक्षों के लोग यहां पहुंच चुके हैं।