TIRANDAJ.COM. इस समय सोशल मीडिया पर ChatGPT काफी चर्चा में है। इसे गूगल के प्रतिद्वंद्वी के रूप में भी देखा जा रहा है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एप्लीकेशन है। इस एप से यूजर अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। ChatGPT की मदद से कठिन से कठिन परीक्षाओं को भी पास किया जा सकता है। ChatGPT ने हाल ही में यूनिवर्सिटी की परीक्षा को पास करके सभी को चौंका दिया है।
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटर नाम के एक छात्र ने चैटजीपीटी को लेख लिखने के लिए निर्देशित किया। निर्देश मिलने के 20 मिनट के भीतर लेख लिखना था। जब पीटर ने अपने टीचर को दिखाया, तो टीचर भी हैरान रह गए। चैटजीपीटी ने 20 मिनट में 2000 शब्दों का लेख दिया था।
यह पहली बार नहीं है जब चैटजीपीटी इस प्रकार के परीक्षण से गुजरा है। इससे पहले भी चैटजीपीटी ने सभी को चौंका दिया था। ChatGPT ने अमेरिका का USMLE टेस्ट पास कर सबको चौंका दिया। OpenAI द्वारा विकसित यह भाषा मॉडल यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा (USMLE) के सभी तीन भागों में उत्तीर्ण हुआ।
कहा जाता है कि चैटजीपीटी दुनिया के भविष्य को बदलने में सक्षम है। उनकी काबिलियत को देखकर कई विशेषज्ञ भी हैरान हैं। कई लोग इसके पक्ष में हैं तो कुछ इसके खिलाफ भी हैं। लोगों का मानना है कि अगर छात्र इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे, तो इससे छात्रों की सोचने की क्षमता पर असर पड़ेगा।