BALRAMPUR/DHAMTARI. प्रदेश में लूटपाट की घटनाओं में पुलिस की कार्रवाई में दो अलग अलग जिलों में सफलता हाथ लगी है। एक घटना में साल 2004 में बलरामपुर जिले के पचरा मोड में कट्टे की नोक पर बस में लूटपाट करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस की टीम ने तमिलनाडु से आज गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं धमतरी में वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
साल 2004 में बलरामपुर जिले के पचरा मोड में कट्टे की नोक पर बस में लूटपाट करने वाले आरोपी का नाम विभावन मिस्त्री है और यह झारखंड का रहने वाला था। इसने अपने अन्य 6 और साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। मुख्य आरोपी भवन मिस्त्री ने जून 2004 में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बस में सवार यात्रियों से हजारों रुपए की नकदी एवं सोने-चांदी के जेवरात की लूटपाट कर फरार हो गए थे। मामले में चलगली पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी ऐसे में आरोपी अपने घर से भागकर तमिलनाडु में रह रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चलगली पुलिस की टीम ने दबिश देते हुए आरोपी को 19 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, धमतरी में दोपहिया वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में कोतवाली पुलिस और साइबर सेल टीम को कामयाबी मिली है। पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। वहीं पुलिस ने आरोपियो के पास से तीन स्कूटी और एक बाइक बरामद किया है। बता दें कि शहर में कुछ दिनो से दोपहिया वाहनों की चोरी बढ़ गई थी। इसकी शिकायत व्यापारी संघ और उसके मालिकों ने कोतवाली पुलिस से किया था। वहीं शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही थी।
जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। जिस पर आरोपियों ने बताया की रात में रेकी करते थे…और जिस गाडी में लाॅक नही होता था उसे चोरी कर ले जाते थे, जिसके बाद उसका नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे। डीएसपी धमतरी मोहसिन खान ने बताया कि इस पुलिस ने इस मामले में यशवंत लहरे निवासी धमतरी और राहुल तारम, देवा निषाद कांकेर निवासी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।