RAIPUR/AMBIKAPUR. भाजपा अब बूथ के जरिये राष्ट्रपति के संसद में दिए गए उद्बोधन को आम जनता तक पहुंचाने का काम करेगी। सरगुज़ा में आयोजित हुए भाजपा बूथ सशक्तिकरण की कार्यशाला में शिरकत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए कैसे केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाते हुए राज्य सरकार की नाकामियों को जनता तक ले जाया जाए इसे लेकर कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कार्यकर्ताओं के जरिये ही पार्टी को मजबूती प्रदान की जा सकती है। यही कारण है कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सशक्त किया जा रहा है ताकि आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंका जा सके। यही नहीं मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसका बेहतर प्रतिसाद मिला है और लोगों को इस बात का भी पता लग गया है कि राज्य की कांग्रेस सरकार गरीबों के आशियाने को लेकर भी गंभीर नहीं। ऐसे में 15 मार्च को राज्य स्तर पर आंदोलन करते हुए विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
वहीं, रायपुर में एक अन्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केदार कश्यप ने बाताया कि अप्रैल में पीएम मोदी के मन की बात का 100 एपिसोड पूरा होगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के हर विधानसभा में बीजेपी सभा करेगी। इस मामले में केदार कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी की उपलब्धियां बताएंगे। अप्रैल में हमारे छत्तीसगढ़ में भी बड़े कार्यक्रम होंगे। उसके जरिए केंद्र की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएंगे। वहीं विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बीजेपी नेता केदार कश्यप ने कहा कि हम चाहते हैं कि विधानसभा की सिटिंग पूरी हो। कांग्रेस हमेशा समय से पहले सत्र को समाप्त करवाती हैं, मुद्दों से बचना चाहती हैं। हमारे सभी विधायक सक्षम हैं, सभी मुद्दों को अच्छे से उठाते हैं।
पीएम आवास को लेकर प्रदर्शन और कांग्रेस के बयान पर केदार कश्यप ने कहा कि पीएम आवास के तहत कांग्रेस ने एक भी आवास नहीं बनवाए, 200 करोड़ का सीएम आवास बन रहा। गरीबों को दरकिनार किया जा रहा है। कांग्रेस के राज में लोगों के मुंह से निवाला छीनने का काम हुआ। पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना पर काम नहीं हुआ। अनाज घपला हुआ ये उनका वास्तविक चरित्र हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत हर मुद्दों पर ये राजनीति करते हैं। पाखंड करने का काम कांग्रेस कर रही है।
ऐसे में साफ है कि आने वाले चुनाव को लेकर भाजपा चुनावी मोड में आ चुकी है। राज्य स्तर से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा अपने आप को मजबूत करना चाहती है ताकि आने वाले चुनाव में परिणाम को अपने पक्ष में लाया जा सके।