BHILAI. केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बीते दिनों आगामी वित्त वर्ष का बजट पेश किया। इस बजट को केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ ही उनके समर्थकों द्वारा देश के जन-जन के हित का बजट बताया जा रहा है। लेकिन इसे विपक्ष और उनके समर्थक इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
– फुल मनोरंजन और मुहब्बत में लबरेज, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म सुन-सुन मया के धुन का धांसू प्रमोशन शुरू हो गया है। तो तैयार हो जाए नेक्स्ट लेबल एंटरटेनमेंट के लिए।
कोई इसे राजनैतिक बजट बता रहा है तो कोई बजट को कमतर आंक रहा है। लेकिन इस बजट को बेहतर बताते हुए केंद्र सरकार प्रदेश से लेकर जिले में इसका प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश के पूर्व मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने बजट के लाभों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह बजट हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि यह अमृतकाल का पहला केंद्रीय बजट है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग सहित तीनों प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे इन शहरों के साथ ही यहां के स्टेशनों और रेलवे आवागजन में और इजाफा होगा।
साथ ही भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट में किसानों से लेकर शहरी और ग्रामीण अंचल में रहने वालों के लिए कई स्कीम्स को अमलीकृत किया जाएगा।