RAIPUR. बस्तर में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या के बाद सियासत जारी है। इन हत्याओं के विरोध में आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आसपास के तमाम बड़े शहरों में बीजेपी सड़क पर उतरी। 400 से ज्यादा जगहों पर बीजेपी ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, राजधानी के कई इलाकों में भाजपा नेता सड़क के चौक चौराहों पर चक्का जाम कर रहे थे। तो वहीं भिलाई में पूर्व मंत्री प्रेमप्रकश पांडेय के नेतृत्व में भाजपा ने घंटो चक्काजाम किया। बता दें कि बस्तर जिला मंत्री बुधराम करटाम, बीजापुर जिले में मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम, नारायणपुर के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू और दंतेवाड़ा में पूर्व सरपंच रामधर अलामी की हत्या के विरोध में भाजपा चक्काजाम कर विरोध जता रही है।
कांग्रेस नेताओं की नक्सलियों से सांठ-गांठ
भिलाई खुर्सीपार गेट नेशनल हाईवे में पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घंटो चक्काजाम किया। पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की नक्सली हमले में लगातार हत्या की जा रही है। इसके बाद खबर मिलती है कि वो भाजपा नेता पुलिस का मुखबिर था, अगर भाजपा नेता नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को सूचना दे रहे हैं और केवल उन्हीं की हत्या हो रही है। इसका मतलब कांग्रेस के नेता नक्सलियों से मिले हुए हैं। उन्हीं के सांठ-गांठ से हत्याएं हो रही हैं।
मोहन मरकाम की गाड़ी के सामने भी प्रदर्शन, नारेबाजी भी
रायपुर में विरोध-प्रदर्शन के दौरान विवाद भी हुआ। रायपुर के सिविल लाइन इलाके की कैनाल रोड से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम अपनी गाड़ी से रवाना हुए तो बीजेपी कार्यकर्ताओं की नजर पड़ी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मरकाम का भी रास्ता रोकना चाहा। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस के साथ बीजेपी नेताओं की झूमाझूटकी भी हुई। जैसे तैसे मोहन मरकाम की कार को दूसरी दिशा में भेजना पड़ा। इस दौरान मोहन मरकाम के खिलाफ भाजपा नेता नारेबाजी करते रहे। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया था।
इन इलाकों में बीजेपी के बड़े नेताओं का प्रदर्शन
जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने चक्काजाम किया। वहां भी बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे। धमतरी में विधायक रंजना साहू की अगुवाई में भाजपा के नेता सड़क पर बैठ गए। यहां भी जमकर नारेबाजी की गई है। रायपुर के शंकर नगर चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह खुद भाजपा नेताओं के साथ मौजूद थे। शहर के शंकर नगर इलाके में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में चक्काजाम किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम ने रामानुजगंज बस स्टैंड के पास नेशनल हाईवे 43 जाम कर दिया। रायपुर के रिंग रोड नंबर 1 पर सांसद सुनील सोनी धरना दे रहे थे। लगभग 2 से ढाई घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क पर तमाम बसों और ट्रकों को रोक दिया गया था। इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
राजनीतिक लाभ लेने के लिए बीजेपी कर रही प्रदर्शन: सीएम भूपेश
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चक्काजाम पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि बीजेपी के चक्काजाम से जनता परेशान हुई है। मैं आंकड़ा देता हूं, बस्तर में कितने कांग्रेस और भाजपा नेताओं को सुरक्षा मिली। बीजेपी का चक्काजाम राजनीतिक लाभ लेने के लिए है। हमारी जांच पर विश्वास नहीं तो एनआईए से जांच करा लें। डॉ रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा भाजपा के मुख्य प्रवक्ता चंद्राकर हैं। डाॅ. रमन उनको तो मौका दे नहीं रहे हैं। अकेले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। ट्विटर में भी सक्रिय हैं। झीरम घाटी में अड़ंगा भाजपा डाल रहा है। हम कमेटी बनाते हैं तो एनआईए कोर्ट चली जाती है। धरमलाल कौशिक पीआईएल लगा देते हैं। केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बीजेपी की केंद्र में बैठी सरकार कर रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट की राज्यपालों को राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए वाले टिप्पणी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ में भी कई विधेयक राज्यपाल ने लटका दिए। जो अधिकार नहीं है, वह काम भी राज्यपाल ने किए। गैर भाजपा शासित वालों में राज्यपाल अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहे हैं।