BILASPUR. शहर के सरकंडा एरिया में कुछ लोग महंगी शराब को सस्ते में बेच रहे थे. शौकीन महंगी शराब के नाम पर कड़वी घूंट ले रहे थे और मुगालते में थे कि महंगी शराब वे सस्ते दाम में खरीदकर पी रहे हैं. आखिरकार पुलिस आबकारी विभाग की टीम ने उस गिरोह को पकड़ लिया है जो सस्ती शराब खरीदकर उन्हें महंगी शराब वाली बोतलों में भरकर बेच रहे थे. इसके साथ ही अब शौकीन भी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने इस संबंध में बताया कि सरकंडा क्षेत्र में कम कीमत में ब्रांडेड शराब बिकने की जानकारी मिल रही थी. तब उन्होंने आबकारी अमले ने इसकी जांच कराई. इसमें चला कि सरकंडा की शराब दुकान के कर्मचारी कुछ लोगों से मिलीभगत कर शराब में मिलावट कर रहे हैं. कर्मचारी शराब दुकान के पास ही कम कीमत में ब्रांडेड शराब की बिक्री करा हैं. इस पर आबकारी अमले ने रमतला में रहने वाले राहुल राजपूत को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की.
पहले तो वह गोलमोल जवाब देता रहा. फिर सख्ती बरतने पर उसने बताया कि वह शराब दुकान के बर्खास्त कर्मचारी विक्की सिंह (25) निवासी बोड़तरा कला जिला मुंगेली और पंकज पाटले (25) निवासी तिफरा के साथ मिलकर शराब में मिलावट करने का काम करता था. उसने बताया कि इसके लिए उन लोगों ने लिंगियाडीह में किराए पर मकान ले लिया था. वे कुहुक राम कुर्रे (26) निवासी पहंदा कोटा, जयकुमार गेंदले(23) निवासी लिमतरा मस्तूरी, रामनारायण सहिस(26) निवासी दल्हा पोड़ी जिला जांजगीर-चांपा के साथ मिलकर शराब में मिलावट करते थे. इसके लिए वे दुकान से गोवा शराब की बोतलें खरीदते थे. इसे ब्रांडेड शराब की खाली बोतलों में भर देते थे और बाहर से लाए ढक्कन को सफाई से लगा देते थे.
तब शराब दुकान में ही करते थे मिलावट
आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपी विक्की और पंकज सरकंडा की शराब दुकान में जब काम करते थे. तब उन दोनों को आबकारी अमले ने मिलावट करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था. इसके बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काम से निकाल दिया गया. काम से निकाले जाने के बाद उन्होंने दुकान के अन्य कर्मचारियों से साठगांठ मिलावट का काम शुरू कर दिया. अब एक बार फिर ये पकड़े गए हैं.