BHILAI. भिलाई में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन एक्शन मोड में है। यहां लगातार अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही बेजा निर्माण को ध्वस्त भी किया जा रहा है।इस कड़ी में भिलाई नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुख्य नाला को डाइवर्ट करने के लिए लगाई गई पाइप को जब्त कर लिया गया है।
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के अंतर्गत चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल जाने वाले रास्ते पर अवैध प्लाटिंग को लेकर भिलाई निगम के द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया था। अवैध प्लाटिंग करने वालों ने इस भूखंड पर प्राकृतिक नाला को पाइप के माध्यम से डाइवर्ट करने का प्रयास किया था। इसे लेकर दूसरे दिन भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है तथा डाइवर्ट करने के लिए लगाई गई पाइपों को जप्त कर लिया गया है।इसके लिए एक क्रेन, एक बुलडोजर और तीन डंपर लगाया गया, जिसकी सहायता से एक्शन लिया गया। साथ ही बड़े पाइपों को निकालकर बरामद कर लिया गया है। पूरे दस पाइप निकाल दिए गए और इसकी जब्ती बनाई गई है।
गौरतलब है कि दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा और भिलाई नगर निगम के कमिश्नर रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को लेकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कुरुद एरिया में भी अवैध प्लाटिंग को लेकर बीते दिनों बड़ा एक्शन लिया गया था। सख्त कार्रवाई करने के लिए पुन: निगम का अमला अपने संसाधनों के साथ स्थल पर पहुंचा और पाइप को जप्त किया। इस कार्रवाई के दौरान जोन आयुक्त येशा लहरे, सहायक राजस्व अधिकारी जगदीश तिवारी, एलएन.वर्मा व अन्य कर्मचारी व अमला उपस्थित रहा।