BHILAI. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत भिलाई शहर में पिछले 14 वर्षों से महाशिवरात्रि के दिन भोले बाबा की बारात निकाली जा रही है। इस वर्ष भी प्रत्येक वर्ष की तरह बड़े ही धूम-धाम के साथ भोले बाबा की बारात भिलाई में बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा निकाली जाएगी। इस बारात में पहली बार आसमान लेज़र शो होगा जिसमें हर हर महादेव, जय श्री राम, और बोल बम का जयकारा देखेगा।
साथ ही देशभर की अलग-अलग झांकियो के साथ छत्तीसगढ़ से 151 झांकिया इस बारात में शामिल होंगी। जिसमें भूत, पिसाच, अवघड़ समेत गधे जैसे जानवर को भी शामिल किया गया है। इस बारात में इस वर्ष गधों को भी सजाकर शामिल किया जाएगा ताकि भोले बाबा की इस बारात में शामिल होने से उनका जीवन भी धन्य हो जाये। भोले बाबा के इस बारात के लिए 31000 कार्ड बाटे गए हैं, साथ ही इस बारात में 50000 लोग शामिल होने वाले हैं।
बारात में ये रहेगा ख़ास
इस बार भोले बाबा की बारात में केरल, विजयवाड़ा, आँध्र प्रदेश समेत देशभर से झांकिया शामिल होने जा रही है। जिसमें से केरल से कुल 07 झांकिया आ रही हैं जिनमे भगवन शिव तांडव, माँ काली भव्य नृत्य जैसे अनेख शामिल है। वहीं विजयवाडा, आंध्र प्रदेश से मां दुर्गा के नव रूप की 15 फुट की झांकिया देखने को मिलेगी। साथ ही हरियाणा से भगवान शिव की भस्म आरती की झांकी देखने को मिलेगी।
छत्तीसगढ़ से 151 झांकियां होंगी शामिल
इसके अलावा प्रदेश से भी कुल 151 झांकियां शामिल होने वाली है। जिसमें रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, कांकेर जैसे ही प्रदेश के अन्य जिले भी शामिल है। दुर्ग जिले से इस बार ग्राफ़िक्स अलर्ट के द्वारा राम दरबार की 15 फुट की झांकी देखने को मिलेगी। वहीं इस बार राउत नाचा, पंथी नृत्य के साथ भक्तिमय गीत सुन, श्रद्धालु थिरकेंगे।
गणेश मंदिर में दिया गया पहला आमंत्रण
इस भोले बाबा के बारात का पहला आमंत्रण सेक्टर-5 स्थित गणेश मंदिर में दिया गया है। इसके बाद सभी राजनेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारीयों को बाबा भोलेनाथ के बारात में आने का आमंत्रण दिया गया है।
इस रुट से होकर गुजरेगी भोले बाबा की बारात
बता दें भोले बाबा की बारात इंद्रा नगर हथखोज वार्ड नं.1 से दोपहर 02:00 बजे से निकलेगी। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर से होते हुए दुर्गा मैदान खुर्सीपार में विवाह स्थल पर समापन होगी।
भोले बाबा का आशीर्वाद लेने बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन भी होंगी शामिल
बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया की इस बार भोले बाबा की बारात में विशेष तौर पर भारतीय हिंदी फिल्म कि अभिनेत्री रिमी सेन भी शामिल होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 50000 श्रद्धालु भी इस बारात में शामिल होने जा रहे हैं।