MUMBAI. आपने पहले भी कई खबरें पढ़ी होंगी कि कार खरीदने के लिए या बाइक खरीदने के लिए किसी शख्स ने कई सालों तक पैसे जमा किए। फिर चिल्लर को लेकर वह कार खरीदने के लिए शो रूम पर पहुंच गया। बहरहाल, अब एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स मुंबई के ताज होटल में खाना खाने के लिए पहुंचता है, वह भी चिल्लर लेकर।
सिद्धेश लोकरे नाम के इस शख्स ने वीडियो में लिखा है कि वह एक एक्सपेरीमेंट कर रहा था। मगर, इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स आपस में बंट गए। कोई इसे सही ठहराता है तो कोई इसे गलत मानता है। इस प्रयोग में देखा गया कि वह ताज होटल में खाना खाने गया और जब बिल चुकाने की बात आई तो उसने सिक्के निकाल कर दे दिए।
जब वेटर पैसे लेने के लिए पहुंचा, तो सिक्कों को देखकर वह भी भौंचक्का हो गया। उसने कहा कि मुझे इसे गिनने में थोड़ा समय लगेगा। जिस दौरान वह सिक्के गिन रहा होता है, सिद्धेश कहते हैं कि किचन में से सिक्कों को गिनने की आवाज आ रही है। यह वाकई अद्भुत अनुभव था।
वीडियो में होटल ताज के बाहर खड़ा नजर आ रहा है। वह होटल के रास्ते में जैकेट पहनती है और फिर चिल्लर लेकर ताज होटल जाती है। अंदर जाने के बाद वह अपने लिए खाना मंगवाता है। एक शख्स खाने के लिए पिज्जा और मॉकअप ऑर्डर करता है।
खाना खाने के बाद वह बिल मांगता है। होटल के कर्मचारी आते हैं और बिल देते हैं। वीडियो में उसे अटेंडेंट को सिक्के देते हुए दिखाया गया है। इस प्रयोग के माध्यम से व्यक्ति यह कहना चाहता है कि आप जैसे हैं, वैसे ही रहें। हालांकि, कुछ यूजर्स को यह सही लगता है जबकि कुछ यूजर्स को यह प्रयोग पसंद नहीं आता है।
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि लोग सोशल मीडिया पर मस्ती या एक्सपेरिमेंट के वीडियो ज्यादा शेयर करते हैं। हाल ही में सिद्धेश लोकरे नाम के व्यक्ति ने एक प्रयोग किया।