NEW DELHI. ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक गाड़ियां पेश की गईं हैं। मगर, सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र ऑटोबैलेंसिंग स्कूटर है। इस स्कूटर की खासियत है कि इसमें स्टैंड नहीं है। इतना ही नहीं ट्रैफिक में रुकने के दौरान आपको पैर नीचे रखने की भी जरूरत नहीं होगी। इस साल के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है जो सबका ध्यान खींच रहा है।
– कई अन्य खूबियों से लैस होगा स्कूटर
इसे मुंबई के स्टार्टअप लाइगर मोबिलिटी ने इस स्कूटर को तैयार किया है। इसके वीडियो में देखा जा सकता है कि ये स्कूटर अपने आप कैसे खड़ा होता है। यह बिना किसी सहारे के आगे-पीछे भी हो सकता है। इसके अलावा इस स्कूटर में और भी कई खूबियां हैं। इसका डिस्प्ले बहुत ही खास है। साथ ही इसमें जीपीएस भी लगा हुआ है।
– स्पीड कम होने पर भी नहीं होगा डिसबैलेंस
जहां तक सेल्फ-बैलेंसिंग की बात है तो कंपनी ने कहा कि इस खास फीचर के साथ ई-स्कूटर कम स्पीड पर या रुकने पर अपने आप बैलेंस बनाए रखने में सक्षम होगा। सामान्य तौर पर, कम गति की तुलना में उच्च गति पर दो पहियों पर संतुलन बनाना आसान होता है।

– दिवाली से शुरू हो जाएगी स्कूटर की डिलीवरी
कपंनी की ओर से बताया गया है कि इस साल के मिड से इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया जाएगा। दिवाली तक इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। कंपनी की ओर से बताया गया है कि इसका बेस वैरिएंट 65 की टॉप स्पीड से 60 किमी की दूरी एक बार के चार्ज पर कर सकेगा।






































