San Francisco.
व्हाट्सएप कुछ नए शॉर्टकट जारी कर रहा है, जिससे यूजर्स अनजान या अवांछित नंबरों और कांटेक्ट्स को ब्लॉक कर सकते हैं. न्यूज ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार यह फीचर पहले से ही चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है और अब इसे कुछ iOS बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा. WABetaInfo ने इस स्क्रीनशॉट को नए शॉर्टकट के बारे में अधिक जानकारी साझा करने के लिए जारी किया है.
जैसा कि ऊपर स्क्रीनशॉट में दिख रहा है यूजर्स को तीन नए शॉर्टकट मिलते हैं, जिनमें से प्रत्येक उनके लिए संपर्कों को ब्लॉक करने में मदद करेगा. इनमें से पहला (तीर बाईं ओर इंगित करता है) चैट पूर्वावलोकन के तहत संदर्भ मेनू में उपलब्ध है, लेकिन समूह चैट के लिए दिखाई नहीं पड़ेगा. दूसरा (दाईं ओर इशारा करते हुए तीर) चैट विकल्पों के अंदर है, जबकि तीसरा (तीर ऊपर की तरफ इशारा करता है) तब सामने आता है जब कोई अज्ञात नंबर या कांटेक्ट जिसके साथ आपने पहले कभी चैट नहीं किया है, आपको एक संदेश भेजता है.
हालांकि उपयोग किए जा रहे शॉर्टकट को इस्तेमाल में करने पर मेटा-स्वामित्व वाली सेवा पूछेगी कि क्या आप भी नंबर की रिपोर्ट करना चाहते हैं; इसके लिए उस नंबर से अंतिम पांच संदेशों को प्लेटफ़ॉर्म की मॉडरेशन टीम को भेजना होगा, जो उस खाते को प्रतिबंधित कर सकती है. हालांकि इसके लिए कंपनी यह जरूर जानना चाहेगी कि आपकी रिपोर्ट के आधार पर यह निष्कर्ष निकलता है कि प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ है. इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को iOS के लिए WhatsApp बीटा का लेटेस्ट अपडेट TestFlight एप इंस्टॉल करना होगा.