BALOD. बालोद जिले के कॉलेज परिसर के अंदर ही दो छात्राओं के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों के बीच चल रही लड़ाई के बीच एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे। फिर जमकर लात-घूंसे मारे। करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों के बीच-बचाव के बाद दोनों के बीच मामला शांत हुआ। यह पूरा मामला प्रिंसिपल के पास पहुंचा तो दोनों ने माफी मांगी माफी। वहीं, दोनों लड़कियों के बीच चले लात-घूसों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक बालोद के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो लड़कियों के बीच यह लड़ाई हुई है। दोनों के बीच बात और बहसबाजी से शुरू हुआ यह झगड़ा देखते ही देखते लात घूंसे तक पहुंच गया। इसके बाद दोनों लड़कियों ने कॉलेज में जमकर हंगामा भी किया। इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन शिक्षकों और अन्य छात्र-छात्राओं को भी हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन बात नहीं बनी और लड़कियां एक दूसरे पर हाथ चलाती रही रही।
Balod: कालेज में भिड़ीं लड़कियां, जमकर चले लात-घूंसे, दोनों ने एक-दूसरे के खींचे बाल, वीडियो वायरल: https://t.co/wYBruJbv1D#ViralVideo2023 #Balod #CGNews #Girlfights pic.twitter.com/HAod7lLVLw
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 30, 2023
इस लड़ाई को सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया है। इसमें साफ दिख रहा है कि दोनों लड़कियां कॉलेज कैंपस के अंदर एक दूसरे को मारने की कोशिश कर रही हैं। एक लड़की बाल पकड़कर नोच रही है तो दूसरी लड़की लात घुसे चला रही है। इन दोनों छात्राओं की लड़ाई को देखकर वहां पर मौजूद कुछ स्टूडेंट उन्हें छुड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन दोनों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
इस घटना की जानकारी के बाद काॅलेज प्रबंधन ने दोनों लड़कियों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद दोनों लड़कियों ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी हैं। कॉलेज के प्रिसिंपल ने काॅलेज स्तर पर ही समझाने के बाद मामले को समाप्त होने की जानकारी दी। इसलिए कॉलेज की ओर से पुलिस में इस मारपीट को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।