RAIPUR. छत्तीसगढ़ का मीडिया गुरुकुल कहा जाने वाला कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विद्यालय हमेशा ही किसी न किसी कारणवश चर्चे में रहता है। इस बार यहां के छात्रों ने अपनी कार्यकुशलता का जौहर दिखाते हुए हरियाणा में अपने नाम का डंका बजवाया है। पत्रकारिता विश्विद्यालय के विद्यार्थियों की बनाई शार्ट फिल्म ‘तै कोन अस’ हरियाणा फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चयनित हो गई है।

विश्व संवाद केंद्र हरियाणा एवं सीने फाउंडेशन द्वारा गुरु जंभेश्वर विश्विद्यालय हिसार में 04 एवं 05 फ़रवरी को सभी चयनित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल में दो केटेगरी प्रोफेशनल एवं नॉन प्रोफेशनल वर्गों में हिस्सा लेना था। जिसमें नॉन प्रोफेशनल वर्ग में ‘तै कोन अस’ शार्ट फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए चयनित कर लिया गया है।

‘तै कोन अस’ शोर्ट फिल्म पोस्टर
देशी नहीं अंग्रेजी से कम
शार्ट फिल्म के निर्देशक अमित कुमार चौहान ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से लोगों तक यह संदेश देना चाहते हैं कि देशीपन कही से भी अंग्रेजी से कम नहीं है। हम कितना ही तरक्की क्यों न कर लें हमें अपनी संस्कृति को कभी भी नहीं भूलना चाहिए। इस शॉर्ट फिल्म में छत्तीसगढ़ एवं हरियाणा की संस्कृति और भाषा का मिलाजुला देशी स्वरूप देखने को मिलेगा |

इन कलाकारों ने मनवाया अपना लोहा
इस शार्ट फिल्म में मुख्य किरदार में अमित चौहान, दीपक ठाकुर, ध्रुव सिंह, सुरभि वर्मा, सृष्टि सिंह, भाग्य जीत और समीर साहू नजर आये तो वहीं अन्य सभी कलाकारो ने अपनी भूमिका को पर्दे पर बखूबी निभाया।





































