HYDERABAD. जापान में तो हर जगह चेरी ब्लॉसम से लदे फूलों के पेड़ और सड़क पर गुलाबी फूलों को देखकर हर किसी का दिल गार्डन-गार्डन हो जाता है। मगर, इन दिनों सोशल में भारत के एक शहर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसमें भी सड़कों पर चेरी ब्लॉसम के फूलों को बिखरा हुआ देखा जा सकता है। यह नजारा देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा।
कर्नाटक टूरिज्म ने भी इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। कर्नाटक पर्यटन विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी गुलाबी फूलों से सजे ऊंचे पेड़ों की आश्चर्यजनक तस्वीरें शेयर कीं हैं। इंटरनेट पर तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं, इंस्टाग्राम जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स इन गुलाबी फूलों से सजे ऊंचे पेड़ों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
📍 AECS Layout, Whitefield
The Pink Trumpets or the Tabebuia Avellaneda have started to blossom here in Bengaluru. That time of the year when certain parts of Bengaluru turns completely pink 😍🌸
PC: ( IG @ reflectionofmymemories )#pinktrumpets #karnatakatourism #Bengaluru pic.twitter.com/Z6Tol7f53Y— Karnataka Tourism (@KarnatakaWorld) January 16, 2023
आप अभी भी यह सोच रहे होंगे कि आखिर ये शहर कौन सा है? हम आपको बता दें कि ये तस्वीरें बेंगलुरू शहर की हैं। दरअसल, बेंगलुरु की सड़कें एक बार फिर गुलाबी फूलों से भरी हुई हैं। बैंगलोर की इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे।
जनवरी से मार्च तक तबेबुइया अवेलेनेडा (Tabebuia Avellaneda) के पेड़ चेरी ब्लॉसम की अपनी छाया के साथ शहर की सड़कों पर छा जाते हैं। आपको बता दें कि यहां तबेबुइया में विदेशी प्रजाति के फूल खिलते हैं। इन फूलों से शहर का मौसम सुहाना हो जाता है, जिसकी तस्वीरें आज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
इस समय प्रकृति की खूबसूरती पर हर किसी की नजर रहती है। बेंगलुरु में इस तरह फैलने वाले गुलाबी रंग का श्रेय तबेबुइया के फूलों को दिया जा सकता है, जो हर साल वसंत के आस-पास खिलते हैं। बड़ी संख्या में लोग शाम के समय शहर में घूमने जाते हैं और इस सुंदरता को निहारते हैं। सड़कों पर सेल्फी लेते लोग प्रकृति की खूबसूरती के गवाह बन रहे हैं।