JAGDALPUR. जगदलपुर में आज बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल, अरकू रेल सेक्शन के शिवलिंग पुरम स्टेशन के समीप किरंदुल कोट्टवालसा रेललाइन में पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। यह ट्रेन विशाखापटनम से किरंदुल आ रही थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 9.50 पर हुई इस घटना के कारण आंध्रप्रदेश स्थित इस रेल सेक्शन में रेल आवागमन बंद हो गया है। सेक्शन में सिंगल लाइन होने के कारण दोनों ओर से आने जाने वाली गाड़ियों को नजदीकी स्टेशनों में रोकना पड़ा है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही रेल मंडल मुख्यालय विशाखापट्टनम से रिलीफ ट्रेन में वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। हालांकि इस घटना में जनहानि नहीं होने से रेलवे ने राहत की सांस ली। अब मेटेनेंस करके ट्रेन को रवाना किया जाएगा। बता दें कि विशाखापट्टनम से करीब 100 किलोमीटर दूर अरकू से पहले स्थित शिवलिंग पुरम स्टेशन घाट सेक्शन में है। रेलवे लाइन दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र से होकर गुजरती है रेल लाइन से सड़क मार्ग की दूरी अधिक होने के कारण यात्रियों को पानी वह चाय नाश्ता भी नहीं मिल पाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में जगदलपुर जंक्शन से 70 किलोमीटर दूर ओडिशा के जैपुर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की चार बोगी पटरी से उतर गई थी। इस घटना की सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।