RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों को साधु-संतों के बारे में पाठ पढ़ाकर उन्हें कपटी बताया जा रहा है। इसके बाद विरोध तेज हो गया है। यहां हिंदी-छत्तीसगढ़ी-संस्कृत विषय की किताब के पाठ 25 में पेज 129 और 130 में चमत्कार शीर्षक से प्रस्तुत पाठ में यह बात कही गई हैं। इस पाठ के लेखक जाकिर अली रजनीश हैं। इसमें साधु की वेशभूषा में एक कपटी व्यक्ति बताते हुए पात्र परिचय दिया गया है। इसके बाद विवाद हो रहा है।