MUMBAI. रतन राजपूत टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ से अपनी पहचान बनाने वालीं रतन राजपूत ने ग्लैमर वर्ल्ड का राज खोलकर रख दिया है। सोशल मीडिया में वह काफी एक्टिव रहती हैं। इसके जरिए वह फैंस से सीधी बात करती हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में बढ़ रहे सुसाइड केस के बारे में बात की है। साथ ही हाई और लो क्लास को लेकर भी अपनी राय दी है।
रतन राजपूत ने सोशल मीडिया पर जारी किए अपने वीडियो में कहा कि इंडस्ट्री की जो हालत इस वक्त है, उस पर बात करना जरूरी है। कितने ही ऐसे केस हैं, जिन्हें देखने के बाद हम कहते हैं कि यार सुसाइड तो नहीं करना चाहिए था। ये स्टेप क्यों लिया।
बॉस इस तरह की खबर ही हमें अंदर तक हिलाकर रख देती है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लोग हाई क्लास मानते हैं। इसी हाई क्लास सोसाइटी में छोटे-छोटे लोग आकर चमक जाते हैं। लो क्लास में खुलापन है, इसलिए वो लड़ेंगे, भिड़ेंगे लेकिन काम पर फोकस बनाए रखते हैं।
-किराया देने के पैसे नहीं, लेकिन पार्टी देना जरूरी
रतन राजपूत ने कहा, “मैं पटना, बिहार से आती हूं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हूं। मैंने वो लाइफ देखी है, जिसके लोग सपने बुना करते हैं। उस जिंदगी को मैंने दूर से और पास से, दोनों जगहों से देखा है।” मैं हमेशा ही रियल लोगों से कनेक्ट करती हूं, फेक लोग मुझे पसंद ही नहीं।
इस इंडस्ट्री में घर की दिक्कत है, रेंट देने में परेशानी है। अब चूंकि इंडस्ट्री हाईफाई है तो हाई क्लास दिखने के लिए लोग अपनी लाइफस्टाइल चेंज करते हैं और इसके लिए लोन लेकर काम चलाते हैं। अब जरा सोचकर देखिए कि इन लोगों पर हाई क्लास दिखने का कितना बड़ा बोझ रहता है। मेरे भाई कपड़ों और महंगी गाड़ियों से हाई क्लास नहीं बल्कि अपनी सोच से होते हैं।
कई बार इसी हाई क्लास के चक्कर में लोग सुसाइड कर लेते हैं। ये मामले हमेशा ही बढ़ते हैं। ग्लैमर इंडस्ट्री में जिन लोगों के पास पैसे नहीं हैं, उन्हें भी मीडिया को दिखाने के लिए पार्टी करनी है। भले ही घर के किराए तक के पैसे न हो, लेकिन ये तो दिखाना ही है न कि मैं हाई क्लास से हूं। मैंने ऐसे लोगों को ऊपर से नीचे गिरकर गायब होते ही देखा है। उन्होंने आगे कहा कि वह कभी भी इन सब चीजों का बोझ खुद पर नहीं आने देतीं। उन्होंने फैंस को भी किसी चीज का लोड नही लेने की सलाह दी है।
Agle Janam Mohe Bitiya Hi Kijo, high class and low class, open secret of glamor world, Ratan Rajput exposed glamor industry, rising suicide in film and TV industry, social media post, tirandaj news, TV Actress, ग्लैमर इंडस्ट्री, ग्लैमर इंडस्ट्री का काला सच, टीवी अभिनेत्री रतन राजपूत, टीवी इंडस्ट्री में सुसाइड के बढ़ते केस, तीरंदाज न्यूज, फिल्म इंडस्ट्री