RAIGARH. प्रदेश में नगरीय निकायों और पंचायतों में हुए उपचुनाव के नतीजे आने लगे हैं। इसी के तहत रायगढ़ नगर निगम के एकमात्र सीट वार्ड 27 में पार्षद पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सरिता ठाकुर ने उलटफेर करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रानी सोनी को 264 वोटों से पराजित किया है। इस चुनाव में बीजेपी को जहां 865 तो कांग्रेस को 599 वोट मिले। वहीं तीसरे स्थान पर रहीं निर्दलीय प्रत्याशी योगेश्वरी कुर्रे को महज 182 वोट ही प्राप्त हुए।
मतगणना निर्धारित समय पर शुरू हुई और रुझान को लेकर दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की नजर लगी रही। हार-जीत का अंतर ज्यादा नहीं रहने से कभी बीजेपी कार्यकर्ता खुश होते तो कभी कांग्रेसी जश्न की तैयारी शुरू करते। नारेबाजी और जिंदाबाद के नारों के बीच अंतिम समय में कश्मकश की स्थिति रही और अंतत: बीजेपी प्रत्याशी सरिता ठाकुर ने मैदान मार लिया। इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो गया। उन्होंने आतिशबाजी करते हुए ढोल-नगाड़े बजाए और जीत का जश्न मनाया। मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि ये सत्ता का सेमीफाइनल था, जो उनके पक्ष में रहा। निश्चित तौर पर इसका असर फाइनल यानी विधानसभा चुनाव में भी रहेगा। जबकि कांग्रेसियों का कहना था कि वे इस हार की समीक्षा करेंगे और निष्कर्ष निकालकर समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की इस हार के पीछे भितरघात का भी मामला सामने आया है। लिहाजा इसकी जांच करा पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है।
– मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस को सफलता
नगर पालिका मनेंद्रगढ़ में भी वार्ड क्रमांक तीन के लिए उपचुनाव हुआ। उसमें कांग्रेस प्रत्याशी सपन महतो को 310 वोटों के अंतर से जीत मिली हैं। इस जीत के साथ ही दोपहर में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया। आपको बता दें कि चिरमिरी नगर निगम के वार्ड क्रमांक 22 से भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत त्रिपाठी को 171 वोटों से जीत मिली है।