RAIPUR. राजधानी से एक कैदी जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। दरअसल, बंदी को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल लाया गया था। पुलिस ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात प्रहरी बाथरूम गया तभ मौका देखकर बंदी फरार हो गया। शहबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी उर्फ सोनू खान नाम का आरोपी ट्रक चोरी के मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। इस मामले में मौदहापारा थाने मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। मामला 3 जनवरी की रात का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 31 दिसंबर को विचाराधीन बंदी शाहबुद्दीन अहमद काजी को केंद्रीय जेल रायपुर के जेल चिकित्सक के परामर्श के बाद जांच एवं उपचार के लिए अंबेडकर अस्पताल लाया गया था। जहां उसे मनोरोग विभाग में रखा गया था। अस्पताल में जेल प्रहरी सनत कुमार यादव को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। तीन जनवरी की रात लगभग 08.30 बजे प्रहरी बाथरूम गया था। इसी दौरान शाहबुद्दीन हथकड़ी निकालकर वहां से भाग गया।
बता दें, एक माह पहले खमतराई थाना पुलिस ने ट्रक चोर गैंग का खुलासा करते हुए शाहबुद्दीन अहमद काजी को गिरफ्तार किया था। शाहबुद्दीन बिहार का इस गैंग के साथ मिलकर चोरी के ट्रकों का चेसिस नंबर और इंजन नंबर बदलकर दूसरे शहरों में बेंच देता था। जानकारी के अनुसार अब तक इस मामले में 12 से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शाहबुद्दीन बिहार, उप्र सहित अन्य जगहों के ट्रकों को रायपुर, दुर्ग-भिलाई में खपाने का काम करता था। बता दें, शाहबुद्दीन अहमद काजी पहले भी एक मामले में इसी तरह अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।