RAIPUR. इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली इंटरनेशनल वन-डे क्रिकेट मैच के खिलाफ याचिका लगा दी गई है। हाईकोर्ट में याचिका लगाकर बड़े बीसीसीआई से लेकर प्रदेश सरकार और राज्य की क्रिकेट बोर्ड को पक्षकार बनाया गया है। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाले वनडे क्रिकेट मैच को लेकर याचिका लगा दी गई है। यह मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा। याचिका मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में लगाई गई है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि बीते दिनों इंदौर में हुई टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच की टिकटों में भारी कालाबाजारी का आरोप लगा था। दरअसल उस वक्त मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा था कि टिकट की बुकिंग शुरू होने के दस सेकंड के अंदर ही पूरी टिकट बिक गई थी। वहीं बाद में लोगों ने आरोप लगाया था कि टिकटों की बेतहाशा कालाबाजारी हुई थी और टिकट्स को मनमाने दामों पर बेचने का भी आरोप लगाया गया था।
वहीं अब याचिका में टिकट्स की बिक्री से लेकर रेट पर निर्देश देने को कहा गया हैै। याचिका में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI), मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) और मध्यप्रदेश सरकार को पक्षकार बनाया गया है। याचिकाकर्ता ने टिकटों की बुकिंग व अन्य पहलुओं पर दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है।
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वन-डे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का एक वन-डे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। रायपुर में 21 जनवरी को होने वाला मैच प्रदेश का पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होगा।