PENDRA. बिलासपुर से रतनपुर होते हुए पेंड्रा जा रही कार शनिवार की देर रात हादसे का शिकार हो गई। पेड़ से टकराने के बाद इस कार में भीषण आग लग गई। इस दौरान कार में मौजूद लोगों को निकलने का मौका ही नहीं मिला और वे जिंदा जल गए। आग इतनी भयावह थी कि मृतकों की हड्डियां तक राख हो गईं। वहीं मृतकों की संख्या तक का अंदाजा नहीं लग पा रहा है। फिलहाल दो लोगों का अंदेशा जताया जा रहा है।
दरअसल, ये घटना रतनपुर के पास हुई है। सीजी 10 बीडी 7861 नंबर की इस कार में सवार होकर बिलासपुर से रतनपुर आरएमकेके रोड से होते हुए ये यात्री पेंड्रा की ओर जा रहे थे। जली हुई कार की हालत को देखकर आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार कार के चालक से किसी वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई होगी, इसके बाद पेड़ से टकराई होगी। तेज रफ्तार के कारण ही फ्यूल टैंक फटने से ये आग लगी होगी। जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक कार न सिर्फ बुरी तरह से जल चुकी थी, बल्कि अंदर मौजूद सवार के शरीर भी जलकर राख हो गए थे।
राहगीरों ने ही रतनपुर पुलिस को फोन कर जानकारी दी। तब मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर की तलाशी ली। शव बुरी तरह से जल चुके थे। वहीं हड्डियों तक के राख हो जाने का पता चला। प्रथम दृष्टया ये भी पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर कितने सवार थे, जिनकी मौत हुई होगी। लेकिन माना जा रहा है कि दो ही व्यक्ति रहे होंगे। जबकि कार का नंबर उन्हें नजर आ रहा था। उसी के आधार पर पतासाजी की गई। इसमें पता चला कि मृतक बिलासपुर के रहने वाले थे और वे किसी काम से पेंड्रा की ओर जा रहे थे। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि पुलिस मृतकों के बारे में जल्द ही पूरी जानकारी जुटा लेगी।