TIRANDAJ.COM. शुरुआत से ही विवादों में रही पठान फिल्म के देश में फ्लॉप होने का खतरा मंडरा रहा है। करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से बनी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान करीब चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।
शाहरुख खान बीते दिनों कभी मक्का, तो कभी वैष्णों देवी के दर्शन करते हुए नजर आए। इसके अलावा वह नोएडा में एक्सपो में भी शिरकत करते दिखे थे। वहीं, हाल ही में वह दुबई के बुर्ज खलीफा में फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज करके मुंबई पहुंचे हैं। इस दौरान उनका पठान के गाने झूमे जो पठान का अरेबिक वर्जन पर डांस वायरल हो रहा है।
शाहरुख ने ली 100 करोड़ रुपए फीस
शाहरुख खान का फिल्म में जो लुक दिखाई दे रहा है, बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने करीब 3 महीने जी तोड़ मेहनत की। कोईमोई डॉट कॉम की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने फिल्म पठान के लिए करीब 100 करोड़ रुपए की रकम ली है, जो पूरी कास्ट में सबसे ज्यादा है।
विदेशों में ‘पठान’ को रिस्पाँस दिख रहा है। बताया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग के जरिए रिलीज से पहले ‘पठान’ ने ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, यूएई और जर्मनी जैसे देशों में अच्छी कमाई की है। लेट्स सिनेमा के ट्वीट के मुताबिक ‘पठान’ ने यूएसए (USA) में एडवांस बुकिंग की मदद से करीब 2.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट के हवाले संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) में पठान ने करीब 52.83 लाख रुपए की अब तक कमाई कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में ‘पठान’
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में करीब 42.55 लाख रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। जर्मनी में ‘पठान’ ने करीब 1.32 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। भारत में फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।