DURG. जिले में पंचायत उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत नौ जनवरी यानी सोमवार को मतदान व उसी दिन मतगणना कर परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। जिले में कुल 10 पंचायतों के सरपंच के तीन तो पंच के सात पदों के लिए चुनाव होना है। इसकी तैयारियों में जिला निर्वाचन कार्यालय जुट गया है।

आपको बता दें कि जिले की तीनों जनपद पंचायतों दुर्ग, पाटन और धमधा की ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होना है। दुर्ग जनपद में जहां महमरा, धनोरा, बेलौदी और ननकट्टी में पंच के एक—एक पद यानी चार पदों के लिए चुनाव होगा। वहीं पाटन के ग्राम परसाही में पंच के एक पद के लिए मतदान होगा। वहीं धमधा जनपद पंचायत क्षेत्र के मोहरेंगा गांव में जहां पूरे पंचायत का चुनाव होगा, यानी सरपंच से लेकर पंचों का चुनाव होगा। मुरमुंदा में एक पंच पद के लिए तो अछोटी और ढाबा गांव में भी पूरे पंचायत का चुनाव होगा। इस तरह कुल पंच के सात और सरपंच के तीन पदों के लिए वोट डाले जाएंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी पत्र में ये जानकारी देते हुए बताया गया है कि मतदान के लिए निर्धारित तारीख यानी नौ जनवरी को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान किए जाएंगे। वहीं मतदान के तत्काल बाद मतदान केंद्रों में ही मतगणना संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए एक दिन पहले ही मतदान दलों को संबंधित पंचायतों में भेजा जाएगा। अब तक उन्हें इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।




































