RAIPUR. रायपुर का मेकाहारा हो या बिलासपुर का सिम्स, कोरबा, रायगढ़, अंबिकापुर, जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने जाएं तो एक चिंता बनी रहती है कि दो बजे ओपीडी बंद हो जाएगा। लेकिन, अब ये चिंता खत्म हो गई है। दरअसल, राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके मुताबिक अब प्रदेश के सारे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी सुबह नौ बजे से शाम के पांच बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि रजिस्ट्रेशन के लिए दो बजे तक तो पहुंचना ही होगा।
प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में वर्तमान में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी संचालन निर्धारित है। लेकिन, एक शिकायत हमेशा से रही है कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में समय पर ओपीडी शुरू नहीं हो पाता। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने समीक्षा बैठक में भी इस बात को लेकर चर्चा की। इसके बाद तय किया गया कि ओपीडी की व्यवस्था सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जाए। इस पर चिकित्सा विभाग के संचालक व सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन की भी सहमति बन गई। इसी के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया गया।
– इस तरह मिलेंगे फायदे 1. बैरंग लौटने की नहीं आएगी नौबत वर्तमान में ओपीडी का संचालन सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक रहता है। लेकिन, अधिकांश डॉक्टरों के नौ बजे या उसके बाद तक पहुंचने की शिकायत रहती है। वहीं, दोपहर दो बजते ही डॉक्टर मरीजों को देखना छोड़ देते हैं। इसे देखते हुए एमआरडी में पर्ची बनाने का काम उससे पहले ही बंद कर दिया जाता है। जबकि पर्ची ले चुके कई मरीजों को भी ओपीडी समय तक बारी नहीं आने के कारण अगले दिन के लिए बैरंग लौट जाना पड़ता है। लेकिन, अब सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक रजिस्ट्रेशन होने से शाम के पांच बजे तक डॉक्टर की उपलब्धता रहेगी। इससे पर्ची लेकर भी लौटने की मजबूरी नहीं रहेगी।
2. जांच संभव, जल्द शुरू होगा इलाज दूसरा फायदा ये होगा कि डॉक्टर को दिखाने के बाद यदि जरूरत होगी तो वे जांच के लिए लिखेंगे। जांच के लिए औपचारिकताएं पूरी कर जांच कराने और रिपोर्ट लेकर उसे डॉक्टर को दिखाने तक का समय मिल जाएगा। फिर रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर इलाज शुरू करेंगे। लेकिन, वर्तमान में रिपोर्ट भी उसी दिन नहीं मिल पा रही है। अगले दिन आकर रिपोर्ट लेकर फिर ओपीडी के बाहर लाइन लगाने के बाद नंबर आने पर ही दूसरे दिन से उपचार संभव हो रहा है। इससे कई बार मरीज की स्थिति तक बिगड़ जाती है।