BHILAI. माइलस्टोन अकादमी की ओर से बच्चों के लिए आम और खास हर दिन कुछ न कुछ खास किया जाता है। रिपब्लिक डे के दिन कुछ खास न हो ये संभव नहीं है। जी हां, इस दिन बच्चों ने जहां ध्वजारोहण समारोह में शिकरत की और फिर एक से बढ़कर एक खेलों में अपना दमखम दिखाया। दरअसल, इस दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का फाइनल खेला गया। देश के महापुरुषों के नाम से बनाए गए अलग—अलग हाउस के बीच ये मुकाबले खेले गए।
माइलस्टोन अकादमी की ओर से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के साथ ही साथ खेल उत्सव का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सीनियर विंग माइलस्टोन अकादमी में ध्वजारोहण के बाद खेल महोत्सव की शुरुआत हुई। विभिन्न प्रकार की इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपना अपना स्थान सुरक्षित किया। इन खेल स्पर्धाओं के लिए आजाद, भगत, गांधी व नेहरू के रूप में इन चारों महापुरुषों के नाम से हाउस बनाए गए थे, जिनमें शामिल होकर विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक खेल उत्सव में हिस्सा लिया। आपको बता दें कि चीयर गर्ल्स ने भी कार्यक्रम के बीच-बीच में आकर पूरे माहौल को ही बदल दिया।