BHILAI. माइलस्टोन अकादमी खपरी में भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने गीत— संगीत, नृत्य, भाषण और कविता के साथ इस दिन को यादगार बनाया। वहीं शाला उपदेशक चंद्रा एस. आचार्य ने झंडारोहण किया और देशभक्ति गीतों के बीच बच्चों में राष्ट्रप्रेम का जज्बा जगाया गया।

आपको बता दें कि माइलस्टोन अकादमी की ओर से हर आम और खास मौके पर बच्चों को कार्यक्रमों से ऐसे जोड़ते हैं कि उनके लिए हर दिन खास हो जाता है। ऐसे में देश के गणतंत्र से जुड़ा महत्वपूर्ण दिन हो और बच्चों के लिए कुछ न हो ये कहां संभव है। ऐसा ही मौका यहां 26 जनवरी 2023 को 74 वें गणतंत्र दिवस के दिन देखने को मिला। इस दौरान जहां बच्चों का स्वस्थ मनोरंजन हुआ और उन्हें अपनी कला प्रतिभा को सामने लाने का मौका मिला तो वहीं संविधान और राष्ट्र से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से भी अवगत हुए। इस तरह ये उनके लिए दोहरा लाभ मिलने जैसा साबित हुआ ।

सबसे पहले जहां झंडारोहण का कार्यक्रम हुआ जिसमें शाला उपदेशक चंद्रा एस. आचार्या ने झंडारोहण किया। इस मौके पर वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शाला की प्रधानाचार्या हेमा गुप्ता भी प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद थीं। इसके बाद आचार्य ने बच्चों को देश के संविधान की जानकारी देते हुए उसके बनने की प्रक्रिया और महत्व के बारे में बताया। इसे बच्चे बड़ी शालीनता से सुनते रहे।

फिर इसके बाद शुरू हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम। इसमें किसी बच्चे ने गाना गाया तो किसी ने गाने की धुन पर नृत्य किया। वहीं किसी ने देश और संविधान विषय पर भाषण बोला तो किसी ने एक से बढ़कर एक कविता सुनाई। बच्चों का पूरा समय मनोरंजन और उत्साह के साथ बीता। वहीं अंत में सभी को प्रसाद के रूप में मिठाइयां भी बांटी गई। सभी बच्चे इसी उत्साह के बीच अपने — अपने घरों के लिए रवाना हुए।






































