BIJAPUR. बस्तर संभाग के बीजापुर के सुदूर क्षेत्र से चार ठेकेदारों के लापता होने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों ठेकेदार बीते दिनों नक्सल क्षेत्र के अंदरुनी इलाके में गए थे, जहां से लौटे ही नहीं है।
नक्सल इलाके में चार लोग 24 दिसंबर को गए थे। उसके बाद से चारों लापता है। जानकारी के अनुसार निमेद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग, लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया गोरना के साथ अंदरूनी इलाकों में गए थे। सोमवार को घर वापस नहीं लौटने से परिवार जन काफी चिंतित हैं। दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी और स्वजनों ने नक्सल संगठन से सकुशल रिहाई के लिए मार्मिक अपील की है। लेकिन बीजापुर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि हमें इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। आंशका जताई जा रही है कि ये नक्सलियों के चंगुल में न फंस गए हो। ये सभी सड़क के सिलसिले में अंदर गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता में एक पेटी ठेकेदार है और तीन उनके कर्मचारी है। गोरना मनकेली क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस रोड का छह महीने पूर्व पांच किमी तक निर्माण किया गया है। इस सड़क के बनने के समय ग्रामीणों ने विरोध किया था लेकिन पुलिस के सहयोग से प्रशासन ने गोरना तक पक्की सड़क बना ली है। गोरना से मनकेली के लिए लगभग दस किलोमीटर तक सड़क का काम नक्सली दबाव के कारण नहीं हो पाया था। आठ दिनों से चार लोगों का लापता होना इस सड़क के निर्माण से ही जोड़कर देखा जा रहा है।
बीजापुर में आठ दिन से चार ठेकेदार लापता, नक्सली अपहरण की आशंका@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @tamradhwajsahu0 @CG_Police pic.twitter.com/D1l5ThMFSg
— Tirandaj (@Tirandajnews) January 2, 2023
दो ठेकेदारों को मिली चुकी है नक्सलियों की धमकी
आपको बता दें कि बीजापुर जिले में 11 दिसंबर को दो ठेकेदारों के नाम नक्सलियों ने पर्चा जारी कर जान से मारने की खुली धमकी दी थी। नक्सलियों ने पर्चा में लिखा था कि अगर ठेकेदार इंद्रावती नदी में पुल बनाने और अंदरूनी इलाकों में सड़क निर्माण का काम बंद नहीं कर देते तो उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ सकती है। दरअसल नक्सली इंद्रावती नदी पर पुल बनने और आसपास के इलाकों में विकास कार्य किए जाने से पूरी तरह से बौखलाहट में है। नक्सलियों ने अपने पर्चा में लिखा कि ठेकेदार अंकित गुप्ता काम छोड़कर अपने परिवार के साथ अच्छे से दूर रहें और अपना कोई दूसरा काम ढूंढ लें। अगर अब अंकित गुप्ता हमारे हाथ लगेगा तो उसे मौत की सजा देंगे।
bastar, Bastar division, bastar news, bijapur News, Chhattisgarh News, from where were contractors kidnapped in Bastar, in Bastar Naxalite, Maoist, Naxalgarh, Naxalite terror in Chhattisgarh, Naxalites kidnapped contractors in Bijapur, Naxalites orgy in Bijapur, Naxalites terror in Bastar, Naxalwali, which contractors were kidnapped by Naxalites