MANCHESTER. छिपकली के मिस्र से मैनचेस्टर तक 4,500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने की कहानी सामने आई है। यह बेहद रोचक है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्ट्रॉबेरी की एक टोकरी में एक छिपकली ने इतना लंबा सफर तय किया है। लिडल स्टोर से फल खरीदने वाली एक महिला को यह विदेशी छिपकली फ्रिज में मिली थी।
रिपोर्ट में ने आगे कहा कि महिला ने दो घंटे के बाद स्ट्रॉबेरी को फ्रिज से बाहर निकाला। इसी दौरान उसकी नजर फल ऊपर पड़ी, जहां उसने “छोटा सा सिर” देखा। उन्होंने बताया कि मैंने कोने से कुछ निकलते देखा। जब मैंने दोबारा देखा तो वहां एक छोटी सी छिपकली थी। यह देखकर मुझे विश्वास ही नहीं हुआ।

फिर उन्होंने 1 इंच की छिपकली को बाथटब में रखा और यूनाइटेड किंगडम में एक पशु कल्याण समाज, रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (RSPCA) को बुलाया। पेशे से एक नर्स मोरन ने कहा यह बहुत सावधान दिख रही थी।
इसलिए मैंने इसे एक चम्मच से उठाया और फिर सुए एक प्लास्टिक कंटेनर में डाल दिया। वहां यह बहुत जल्दी से चली गई। मैं अपनी रसोई में समाप्त हुई छिपकली की इतनी लंबी यात्रा को नहीं भूल सकती। मोरन ने बताया कि छिपकली की पूंछ का एक टुकड़ा गायब है।

लिंक्स लाइव ने बताया कि बेबी छिपकली को चैरिटी के एक इंस्पेक्टर राहेल हेंडरसन ने इकट्ठा किया था। उन्हें एशले वेटरनरी सेंटर ले जाया गया। अधिकारी अंततः छोटे काले यात्री को वेस्ट यॉर्कशायर के ओसेट में रेप्टिलिया एक्सोटिक एनिमल रेस्क्यू में ले गए।
रेप्टिलिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि गेको अच्छी तरह से बस गया है और क्वारेंटाइन का समय खत्म होने के बाद वह फिर से घूमने के लिए तैयार हो जाएगी।




































