DURG. दुर्ग पुलिस ने कल रात घेराबंदी कर अवैध तस्करी करते हुये शराब से भरी एक ट्रक सहित एक सफारी और एक डेडसन कार को भी जब्त किया। इसमें से 550 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया हैं। जब्त शराब की क़ीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई हैं। तस्करी का यह काम भिलाई के कोहका का एक युवक कर रहा था। इसमें इंदौर का भी युवक शामिल था।
मिली जानकारी के अनुसार धमधा थाना पुलिस को देर रात इस बात की जानकारी मिली थी। जिसमें यह बताया गया था कि मध्य प्रदेश से ट्रक में भरकर अंग्रेजी शराब की पेटियों को दुर्ग जिले में लाया जा रहा हैं। तो वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर घेराबंदी कर इसे पकड़ा गया। इसके अलावा एक सफारी और एक डेडसन कार को भी जब्त किया गया हैं। इन कारों में भी गोवा शराब की पेटी भरी हुई थी।
कार्यवाही के दौरान ट्रक का चालक फ़रार हो गया। लेकिन कोहका भिलाई निवासी विनोद पटेल और इंदौर निवासी देवशरण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 550 पेटी शराब जब्त किया हैं। जिसकी क़ीमत 30 लाख रुपये आंकी गई हैं। फिलहाल धमधा थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (32) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया हैं।
अब मध्यप्रदेश से इतने बड़े पैमाने पर शराब किसके इशारे पर प्रदेश में लाया जा रहा था। इस अवैध कारोबार का संचालन किसके द्वारा किया जा रहा था। इस पर से राज खुलना अभी बाकी हैं। दूसरे राज्यों से शराब सप्लाई का यह मामला कोई नया नहीं है। इसके पहले भी कई जिलों में इस तरह की खबरें आ चुकी हैं, जिसे लेकर भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर भी रही है।