RAIPUR. शासकीय पंडित श्यामचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसींवा में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हिंदी विभाग तथा संकेत साहित्य समिति रायपुर द्वारा ‘देशराग’ कार्यक्रम के तहत ‘गणतंत्र के सुदृढ़ीकरण में साहित्य की भूमिका’ विषय पर परिचर्चा तथा देशभक्ति भाव पर आधारित कवी सम्मलेन का आयोजन किया गया। तथा महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘विविधा’ का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आयोजन के संयोजक हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ. सी.एल. साहू ने स्वागत भाषण में कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को वरिष्ठ कवियों के काव्यपाठ के माध्यम से प्रशिक्षण तथा प्रेरणा मिले। ताकि भविष्य में वे भी इस तरह की कविता पाठ कर सकें। वहीं इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकार एवम संकेत साहित्य समिति के अध्यक्ष डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ ने महाविद्यालय के युवाओं को गणतंत्र का महत्व और उसके सुदृढ़ीकरण में साहित्य की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करते हुए फूहड़ साहित्य से बचने की सलाह दी साथ ही अपने गजलों और शेरों से श्रोताओं में जोश भर दी।

इस अवसर पर भाषा वैज्ञानिक तथा कवि एवं गीतकार रामेश्वर शर्मा ने अपने ओजपूर्ण कविताओं से खूब वाहवाही लूटी। राष्ट्रीय कवि संगम के ओज कवि लोकनाथ ललकार ने वर्तमान परिदृश्य से जोड़ते हुए अपनी ओजस्वी कविता पाठ से पूरे सभागार को भारत माता की जय जयकार करने के लिए विवश कर दिया। साथ ही कवि रवींद्रनाथ सरकार और श्रवण चोरनेले ने भी अपने खास अंदाज में काव्य पाठ से सभा को रोमांचित कर दिया।

वरिष्ठ कवियों के काव्यपाठ को देखकर महाविद्यालय के नवोदित कवि नेहा नारंग ,निधि साहू अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. स्वाति शर्मा ने भी अपने काव्यपाठ से वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के प्राचार्य डॉ. शबनूर सिद्दीकी ने गणतंत्र की व्याख्या करते हुए इसकी मजबूती में युवाओं और साहित्य की भूमिका पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा थे। साथ ही कार्यक्रम में विशेष रूप से महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक कौशल किशोर, वाणिज्य विभाग के डॉ सुनीता दुबे, अदिति भगत, डॉ संजय सिंग तथा राजनीति विज्ञान के प्रशांत रथ, समाज शास्त्र विभाग के डॉ रश्मि कुजूर, हिंदी के अतिथि व्याख्याता डॉ.मीता अग्रवाल व जनभागीदारी शिक्षक उपस्थित रहे।






































