Mumbai 22 January. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ अब भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है! जेम्स कैमरॉन निर्देशित इस फिल्म ने भारत में ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ की तुलना में कहीं अधिक पैसा कमाया है. अवतार-2 ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 368.20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है, जबकि ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने भारत में 367 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. अगर विदेशी कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने बीते साल एक बिलियन डॉलर की कमाई महज दो हफ्तों में कर ली थी. अभी भी कमाई के मामले में इसके और रिकॉर्ड बनाने की उम्मीदें पक्के तौर पर बरकरार हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस खबर को साझा किया. उन्होंने लिखा, अवतार-2 ने इतिहास रच दिया है… एवेंजर्स एंडगेम के अब तक की समग्र कमाई को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनकर उभरी है. इसकी अगली ट्वीट में उन्होंने अवतार-2 के साप्ताहिक कलेक्शन का आंकड़ा साझा किया है. इसके तहत पहले हफ्ते में 182.90 करोड़ रुपये. दूसरे हफ्ते में 98.49 करोड़ रुपये. तीसरे हफ्ते में 54.53 करोड़ रुपये. चौथे हफ्ते में 21.53 करोड़ रुपये. पांचवें हफ्ते में 9.45 करोड़ रुपये. छठे हफ्ते में 1.30 करोड़ रुपये. यानी कुल 368.20 करोड़ रुपये की कमाई की है.
अमेरिका के एंटरटेनमेंट पोर्टल वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने 2022 के अंत तक वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन अमेरिकी डालर का आंकड़ा पार कर लिया और इस उपलब्धि को हासिल करने में सिर्फ 14 दिन लगे! 2022 में केवल दो अन्य फिल्में ‘टॉप गन: मेवरिक’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ ही इसे पार कर पाई हैं.
#Avatar2 creates HISTORY… Emerges the HIGHEST GROSSING #Hollywood film in #India by surpassing *lifetime biz* of #AvengersEndgame.
⭐️ #Avatar2: ₹ 368.20 cr NBOC
⭐️ #AvengersEndgame: ₹ 367 cr NBOC#India biz. #Avatar #AvatarTheWayOfWater pic.twitter.com/eS8EIZ5xu4— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2023
इसके साथ ही जेम्स कैमरॉन की फिल्म ने 2022 में रिलीज हुई किसी भी अन्य फिल्म की कमाई की तुलना में तेजी से इस प्रतिष्ठित मील के पत्थर को पार करने का रिकॉर्ड बनाया है. यही नहीं, उत्तरी अमेरिका में भीषण सर्दी के मौसम और दुनिया भर में कोविड, आरएसवी और फ्लू के बढ़ते मामलों के बावजूद, ‘अवतार’ का सीक्वल निकट भविष्य में बॉक्स ऑफिस से रिकॉर्ड कमाई कर सकता है.